चाइनीज कंपनी VIVO ने भारतीय बाजार में वीवो V40 सीरीज से नया स्मार्टफोन ‘वीवो V40e’ लॉन्च (vivo v40e) कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- रॉयल ब्रॉन्ज और मींट ग्रीन में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन कंपनी के वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के अवेलबल हो गया है, जिसकी सेल 2 अक्टूबर से शुरू होगी।
HDFC और SBI कार्ड्स से प्री-बुकिंग करने पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट, 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI 15 दिन रिप्लेसमेंट और 10 महीने की एक्सटैंडेड गारंटी जैसे ऑफर्स दे रही है।
भारतीय मार्केट में यह 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB स्टोरेज के साथ 256GB स्टोरेज के साथ पेश हुआ है, जिसकी शुरुआती कीमत 33,999 रुपए है। 256GB स्टोरेज की कीमत 35,999 रखी है। चलिए अब बताते हैं आपको वीवो V40 सीरीज स्पेसिफिकेशन…
ये भी पढ़ें: iPhone16 Home Delivery: सिर्फ 10 मिनट में होगी आईफोन 16 की डिलीवरी, जानिए कैसे?
- डिस्प्ले: वीवो V40 के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,800 नीट्स और रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल है।
- प्रोसेसर: कंपनी ने वीवो V40 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया है। वहीं, वीवो V40 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 दिया गया है।
ये भी पढ़ें: vivoV30e स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- मेन कैमरा: वीवो V40 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 मेन कैमरा 50MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं, वीवो V40 प्रो के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में सोनी IMX921 मेन कैमरा, 50MP वाइड एंगल और 50MP सोनी IMX816 (ZEISS) टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है। सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G 10,499 की शुरूआती कीमत में लॉन्च, खरीदने पर मिलेगा ये फायदा
- बैटरी और चार्जिंग: दोनों स्मार्टफोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…
- अन्य फीचर्स: फोन में स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेंसर और टाइप-C चार्जिंग पॉइंड दिया गया है।
The all-new vivo V40e is here! Get ready to elevate your experience and own this piece of luxury with exclusive online offers:
– 10% instant discount with HDFC & SBI Cards
– Flat 10% exchange bonus
– 6 months NO COST EMIClick the link below to pre-book now!… pic.twitter.com/rrX4WVJCHQ
— vivo India (@Vivo_India) September 25, 2024
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।