चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने वीवो V30e (vivoV30e) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 हजार रुपए है। फोन दो कलर ऑप्शन- वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू के साथ अवेलेबल है।
कंपनी HDFC और SBI Card यूज करने पर 3,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। कीमत और स्टोरेज की बात करें तो, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ₹27,999, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज ₹29,999
Crafted for the pro in you, introducing the brand new vivo V30e in the shade, Velvet Red.
Click the link below to pre-book now & avail exciting offers.https://t.co/YrhxOAei1k#vivoV30e #PROtrait #DesignPro #DelightEveryMoment #BeThePro pic.twitter.com/8iWpqYAxvG
— vivo India (@Vivo_India) May 2, 2024
V30e स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : वीवो V30e स्मार्टफोन अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसमें 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले है, जो AMOLED पैनल पर बनी है। ये 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 नीट्स है।
प्रोसेसर : वीवो V30e स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है, जो 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड से काम करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम : वीवो V30e स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS14 दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो V30e 5G फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 4 साल की हेल्थ लाइफ के साथ आती है।
कनेक्टिविटी : स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर औरा लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें F/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा है, जो यह 2x पोर्टरेट सोनी IMX882 सेंसर है, जो 30% तक लाइट सेंसिविटी को बढ़ा देता है।
फोन में 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस भी है, जो F/2.2 अपर्चर पर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो V30e में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। कंपनी इसे 50MP आई ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा कह रही है। यह F/2.45 अपर्चर पर काम करता है।
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।