अलग-अलग रंग का होगा Twitter का ‘वेरिफाइड अकाउंट, जानें मस्क की नई घोषणा क्या है?

668

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने Twitter Blue Tick सर्विस की री-लॉन्चिंग का एलान किया है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अब अलग-अलग तरह के अकाउंट में अलग-अलग रंग के ट्वीट होंगे। जिसमें आम आदमी, सरकारी संस्था और कंपनियों को लेकर तीन तरह के रंगों का सिलेक्शन किया गया है।

Twitter Blue को दो दिसंबर को फिर से लॉन्च किया जाएगा। Twitter Blue एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आधारित होगा। भारत में इसकी कीमत 720 रूपये होगी। वहीं टिक के कलर की बात करें तो मस्क द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, सरकारी संस्था के लिए ग्रे टिक, कंपनी के लिए गोल्ड और आम आदमी के लिए ब्लू टिक होंगे।

इसके साथ ही कंपनी किसी भी संगठन या कंपनी को अलग-अलग रंग के टिक देने पर भी काम कर रही है, जिसके बाद हर कैटेगरी के आधार पर टिक दिए जाएंगे, जैसे अभी सभी को ब्लू टिक दिए जा रहे हैं। इस नई व्यवस्था के बाद अलग अलग रंग के वेरिफिकेशन टिक यूजर्स को दिए जा सकते हैं। बता दें, एलन मस्क ने Twitter Blue की री-लॉन्चिंग में देरी को लेकर माफी भी मांगी है।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क के पिता ने दुनिया को चौंकाया, कहा, सौतेली बेटी से है संबंध, दो गुप्त बच्चे भी

ट्विटर ब्लू के अलावा ये होंगे नए बदलाव
Twitter Blue के लिए भारत में कीमत 720 रुपये होगी, हालांकि अमेरिका और अन्य देशों में इसकी कीमत 8 डॉलर बताई जा रही है। नई सर्विस के अलावा वर्चुअल जेल पर भी काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि नए अपडेट के बाद पॉलिसी उल्लंघन होने पर यूजर्स के अकाउंट वर्चुअल जेल की सजा होगी और अकाउंट के साथ यह भी बताया जाएगा कि बैन कब हटेगा।

आपको बता दें, ट्विटर का अधिग्रहण करते ही मस्क ने पेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी, लेकिन शुरू के दो दिन में ही लोगों ने इस सर्विस का मिसयूज करना शुरु किया। इससे कई नामी कंपनियों के अरबों रुपये डूब गए। इसके बाद कंपनी ने पेड सब्सक्रिप्शन को रोक दी।

ये भी पढ़ें: कत्ल से पहले देखी ‘दृश्यम’ दिल्ली पुलिस को गुमराह करने में क्या कामयाब हुआ आफताब, जानें पॉलीग्राफ टेस्ट में क्या हुआ?

कंपनी ने कहा था कि कुछ सिक्युरिटी और प्राइवेसी पॉलिसी को मजबूत कर इसे फिर से 29 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। 29 नवंबर की तारीख की घोषणा खुद एलन मस्क ने की थी, लेकिन अभी भी ट्विटर के सामने इस प्लान में सुरक्षा संबंधी कई चिंताएं हैं, जिसे दूर किए बिना कंपनी इसे फिर से लॉन्च नहीं करना चाहती। अब 2 दिसंबर की रिलॉन्चिंग डेट फाइनल की गई है देखतें हैं अब क्या होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।