कवरेज एरिया से बाहर होने पर कैसे सर्च करे मोबाइल नेटवर्क

0
6323

गैजेट्स डेस्क: आज हम आपको फोन से जुड़े कुछ आसान सी टिप्स बताने जा रहे है कि कैसे नो नेटवर्क जोन में आप कॉल कर सकते हैं। या फिर बैटरी लो होने पर किस तरह बिना चार्जर के बैटरी फुल कर सकते है। तो चलिए फटाफटा पढ़ लीजिए..ये टिप्स..

मोबाइल  जब  बैटरी  लो  दिखाए  और  उस  दौरान  जरूरी  कॉल  करनी  हो, ऐसे  में  आप  *3370#  डायल  करें । आपका  मोबाइल  फिर  से   चालू  हो  जायेगा और  आपका  सेलफोन  बैटरी  में  50  प्रतिशत  का  इजाफा  दिखायेगा। मोबाइल  का  यह  रिजर्व  दोबारा  चार्ज  हो  जायेगा  जब आप  अगली  बार  मोबाइल  को  हमेशा  की  तरह  चार्ज करेंगे।

दुनिया  भर  में  मोबाइल  का  इमरजेंसी  नंबर  112  है । अगर  आप  मोबाइल की कवरेज एरिया से बाहर हैं तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को  सर्च कर लें। खास बात यह है कि यह नंबर तब भी काम करता है जब आपका की पैड लॉक हो।

मोबाइल  फोन  चोरी  होने  की स्थिति  में  सबसे  पहले  जरूरत  होती  है,  फोन  को  निष्क्रिय  करने  की  ताकि  चोर उसका  दुरुपयोग  न  कर  सके । अपने  फोन  के  सीरियल  नंबर  को  चेक  करने  के  लिए  *#06#  दबाएँ । इसे दबाते  ही  आपकी  स्क्रीन  पर  15  डिजिट  का  कोड  नंबर  आयेगा। इसे  नोट  कर  लें  और  किसी  सुरक्षित  स्थान पर रखें। जब  आपका  फोन  खो  जाए  उस  दौरान  अपने  सर्विस  प्रोवाइडर  को  ये  कोड  देंगे  तो  वह  आपके  हैण्ड सेट  को  ब्लोक  कर  देगा।

क्या है ICE:

यहां ICE का मतलब हुआ- In Case of Emergency। ऐसी इन्फर्मेशन जिसके जरिए लोग इमर्जेंसी के वक्त आपकी मदद कर सकते हैं।मान लीजिए कि आप बेसुध पड़े हों या कुछ बताने की हालत में न हों तो उस वक्त आपका फोन बाकी लोगों को बता सकता है कि आपको क्या हुआ है। लोग यह भी पता लगा सकते हैं कि इन हालात में आपके किस परिचित को सूचना देनी चाहिए।

कैसे काम करता है:

हर फोन में सैटिंग फीचर्स अलग है लेकिन हम आपको यहां ऐंड्रॉयड फोन के बारें में जानकारी दे रहे है।

ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन
ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर ICE को इस्तेमाल करना थोड़ा जटिल है। ब्रैंड और OS के वर्जन के हिसाब से सेटिंग्स अलग-अलग हो सकती हैं। सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं। यहां पर Lock Screen and Password या Lock Screen and Security पर टैप करें। अंदर आपको Lock Screen Message का ऑप्शन दिखेगा। कुछ डिवाइसेज में Lock Screen ऑप्शंस के अंदर Advances Settings में जाने के बाद Loeck Screen Owner Info या My Information नाम का ऑप्शन नजर आएगा। यहां आप Emergency Contact ऐड नहीं कर पाएंगे, मगर मैन्युअली अपनी मेडिकल कंडीशन की जानकारी और किसी इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट का नंबर लिख सकते हैं। इससे कोई भी स्क्रीन लॉक होने की स्थिति में इस इन्फर्मेशन को पढ़ सकता है और आपके इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट का नंबर पढ़कर उसे अपने फोन से कॉल कर सकता है।

अगर अपने फोन में आप इस तरह की सेटिंग्स न मिलें तो प्ले स्टोर से ICE या In Case of Emergeny सर्च करके सबसे अच्छी रेटिंग वाला ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यूज़ जरूर पढ़ लें।

आपके फिंगरप्रिंट हैं बड़े काम के:

गूगल प्ले स्टोर से फ्री ऐप्स तो आसानी से डाउनलोड हो जाते हैं मगर पेड ऐप्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पासवर्ड मांगता है। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि आप ही परचेज कर रही हैं, कोई और नहीं। आप इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने फिंगरप्रिंट सेंसर को इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं। यहां ‘fingerprint authentication‘ को चेक करें। अगर आपने अपने डिवाइस पर फिंगरप्रिंट स्टोर किया है तो अब आप उसी की मदद से प्ले स्टोर पर ट्रांजैक्शंस कर पाएंगे।

फोटो गैलरी ऐसे करें लॉक:

कई बार आप फोटो लेते हैं और उसे दिखाने के लिए फोन किसी और को दे देते हैं। तब अजीब लगता है जब वह स्वाइप करते हुए सारे फोटोग्राफ्स को देखने लग जाते हैं। इसके लिए Caramel Apps ने Solo Photo नाम का ऐप बनाया है। आप इसकी मदद से कुछ फोटोग्राफ्स को लॉक कर सकते है। इससे गैलरी में वही फोटो दिखेंगे जो लॉक्ड नहीं होंगे। बेसिक वर्जन फ्री है और इसमें ऐड दिखते हैं। 1.99 डॉलर्स में इसका पूरा वर्जन खरीदा जा सकता है जिसमें विज्ञापन नहीं हैं।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)