Most Common Passwords 2023: डिजिटल होती दुनिया में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में सबसे जरूरी चीज है सतर्क रहना और मजबूत पासवर्ड बनाना। मजबूत पासवर्ड ही आपको डिजिटल रुप से सुरक्षित रख सकता है। NordPass ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है।
जिसमें 20 ऐसे पासवर्ड्स के बारे में पता चला है जो भारतीय आमतौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, साथ ही इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि आखिर इन पासवर्ड को क्रैक करने में हैकर्स को कितना समय लगता है। आइए जानते हैं कि कौन से हैं ये पासवर्ड्स?
रिपोर्ट के अनुसार, 123456, admin, 12345678, 12345, password, 123456789, 1234567890, administrator, Password ये कुछ ऐसे पासवर्ड्स हैं जिन्हें क्रैक करने में हैकर्स को 1 सेकंड लगता है। admin123 और Password@123 को क्रैक करने में 11 सेकंड और 2 मिनट से भी कम समय लगता है।
ये भी पढ़ें: आज लॉन्च होगा दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप, जानें किसने बनाया और किस काम आएगा?
ये तीन तरह के पासवर्ड्स क्रैक हो जाते हैं बस मिनटों में
Pass@123 को 5 मिनट तो वहीं Welcome@123 को 10 मिनट में क्रैक किया जा सकता है। इसके अलावा Pass@1234, Abcd@1234, Abcd@123, UNKNOWN जैसे पासवर्ड्स 17 मिनट में क्रैक हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पहली बार मना Hijra Festival, सड़कों पर उतरे ट्रांसजेंडर, जानें क्यों है इतना खास?
इन तीन पासवर्ड्स में लगता है सबसे ज्यादा टाइम
रिपोर्ट के मुताबिक, admin@123 को 34 मिनट, India@123 को 3 घंटे और Admin@123 को 1 साल में क्रैक किया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप एक सेफ पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: क्या है Chewing Gum Wall, क्यों है यहां लोगों को सेल्फी लेने का अनोखा क्रेज
कैसे बनाएं सेफ पासवर्ड?
जब भी पासवर्ड क्रिएट किया जाता है तो एक ही सवाल जहन में घूमने लगता है कि आखिर किस तरह से एक मजबूत पासवर्ड बनाया जाए जो हैकर्स से अकाउंट को सेफ रखने में मदद करे। आप भी अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड बनाते वक्त न सिर्फ स्मॉल कैरेक्टर बल्कि बड़े कैरेक्टर का भी इस्तेमाल करें। केवल इतना ही नहीं, मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए सिंबल, नंबर आदि को मिक्स कर ऐसा मजबूत पासवर्ड क्रिएट करें जिसे हैकर्स आसानी से क्रैक न कर पाएं।
अगर आपको ये खबर पसंद आई है तो शेयर जरुर करें, ताकि इस तरह की जरुरी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचें।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।