व्हाट्सएप पर किसी ने कर दिया ब्लॉक तो इस ट्रिक से खुद को करें अनब्लॉक

0
639

क्या आपके फ्रेंड या आपकी गर्लफ्रेंड ने आपको व्हाट्स एप पर ब्लॉक कर दिया? यदि आपको किसी ने ब्लाक कर दिया और आप उनसे अपनी पूरी बात कह लेना चाहते हैं लेकिन ब्लाक हो जाने की वजह से आप चाह कर भी अपनी बात नहीं कर पा रहे हैं तो आप चाहे तो उनके व्हाट्स एप पर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं। और अपनी पूरी बात उनसे कह सकते हैं। जी हां…बिल्कुल। बस कुछ सिंपल से स्टेप आपको फॉलो करने होंगे खुद को किसी के भी व्हाट्स एप अकाउंट से अनब्लॉक करने के लिए।

सबसे पहले चेक करें कि आपके फ्रेंड की प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन या व्हाट्स एप स्टेट्स दिख रहे हैं या नहीं। अगर नहीं दिख रहे तो समझ लें कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।

दूसरा तरीका है कि आपने व्हाट्स एप पर फ्रेंड को कोई मैसेज भेजा और यह केवल एक टिक दिखाता है तो इसका मतलब है कि मैसेज सेंड हो गया लेकिन डिलीवर नहीं हुआ यानि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।

खुद को किसी के भी व्हाट्सएप अकाउंट से ऐसे करें अनब्लॉक:

  • सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें। अब सेटिंग में जाएं।
  • फिर अकाउंट पर हिट करें और फिर डिलीट माई अकाउंट पर क्लिक कर दें(फ्रिक न करें आप इसे दोबारा चला सकते है)।
  • अब अपना फोन नंबर एंटर करें और अपने अकाउंट को डिलीट कर दें।
  • फिर व्हाट्स एप मैसेंजर को अनइंस्टॉल कर दें।
  • जब एक बार व्हाट्स एप ठीक तरह से अनइंस्टॉल हो जाए तो अपने फोन को रीस्टार्ट करें। अब प्ले स्टोर पर जाकर दोबारा व्हाट्स एप इंस्टॉल करें।
  • फिर व्हाट्स एप को दोबारा शुरू करने के लिए पूछी गई सारी डिटेल्स डालें और हां साथ में अपना फोन नंबर भी। बस अब आप खुद को अपने फ्रेंड के व्हाट्स एप अकाउंट से अनब्लॉक कर चुके है,वह भी बिना उन्हें पता लगे। इसलिए उन्हें टेक्स्ट करके इंजॉय करें।

ध्यान दें: व्हाट्स एप दिन प्रतिदिन अपडेट होता रहता है। इसलिए ये ट्रिक व्हाट्स एप के पुराने वर्जन पर काम करेगी। अगर आपके पास व्हाट्स एप का लेटेस्ट वर्जन है तो यह उसके लिए लाभकारी नहीं है।