भूल गए हैं अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन का पासवर्ड, तो इस Tips से करें अनलॉक

0
476

कई बार आप अपने स्मार्टफोन के पासवर्ड भूल जाते हैं और फोन अनलॉक नहीं कर पाते। ऐसे में अधिकतर एंड्रॉइड यूजर्स या तो इसे रिसेट करते हैं या फिर सर्विस सेंटर ले जाते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ बताते हैं ऐसे कुछ तरीके…

आपको किस तरह अपने एंड्रॉइड फोन को अनलॉक करना है यहां जानें-

  • इसके लिए सबसे पहले कंप्यूटर ब्राउजर में जाएं और Android Device Manager खोजें। या फिर google.com/android/devicemanager लिंक पर जाएं
  •  इसके बाद यहां अपनी उसी जीमेल आईडी से लॉगिन करें जिससे फोन में किया हुआ है।-
  • यहां आपके फोन से जुड़े कई विकल्प मौजूद होंगे, जैसे रिंग, लॉक, इरेज, लोकेशन आदि।-
  • यहां लॉक ऑप्शन को चुने। इसके बाद एक पॉपअप विंडो खुलेगी। एक नया पासवर्ड डालें और lock पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक मैसेज दिखेगा और फिर से पासवर्ड डालने के लिए पूछेगा। यहां नया वाला पासवर्ड डालें।
  • इस तरह फोन अनलॉक हो जाएगा।

कर सकते हैं रिसेट:

इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन को रिसेट भी कर सकते हैं। यह अंतिम जरिए होता है। इसका इस्तेमाल तभी करें जब कोई और विकल्प ना बचा हो। रिसेट करने से फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।

ये भी पढ़े: बड़े काम का है Swiftkey कीबोर्ड ऐप, खासकर इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलिट्रेशन के मामले में

ये भी पढ़े: इस बैटरी से कुछ ही पलों में चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन!