Tinder पर पार्टनर ढूंढना हुआ और भी आसान, जोड़े ये कमाल के फीचर्स, अब मजबूत बनेंगे कनेक्शन

बता दें, टिंडर ऐप पर जमकर स्कैम भी हो रहे हैं। हाल फिलहाल में कई ऐसे मामले सामने आये हैं जहां ठगों ने अलग-अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फसाया है।

0
254

डेटिंग ऐप Tinder ने अपने यूजर इंटरफेस में कई नए फीचर्स जोड़े हैं जिससे कि प्लेटफॉर्म पर पार्टनर को अब और बेहतर तरीके से, और बहुत कम समय में जाना जा सकेगा। ये ऐसे फीचर्स हैं जो किसी व्यक्ति के बारे में कुछ ही शब्दों में काफी कुछ बता सकते हैं।

जिससे कि व्यक्ति की आदतें, उसके शौक, और उसकी पसंद-नापसंद को चुटकी में जाना जा सकेगा। चूंकि अब जेनरेशन Z का समय आ चुका है, इसलिए आजकल के युवा बहुत ही थोड़े समय में व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। टिंडर के ये नए फीचर्स इसी जरूरत को ध्यान में रखकर इंटरफेस में जोड़े गए हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये फीचर्स।

टिंडर ने प्रोफाइल प्रॉम्ट्स नाम से प्रोफाइल फीचर जोड़ा है। इसमें कुछ प्रॉम्ट पहले से सेट किए गए हैं जिससे कि यूजर को उस प्रोफाइल के बारे में कुछ मेन पॉइंट्स चुटकी में पता चल जाते हैं। जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं-

ये भी पढ़ें: Noise ने लॉन्च की शानदार ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्ट वॉच, 7 दिन तक बैटरी बैकअप… कई सारे स्मार्ट फीचर्स

The key to my heart is
यानि कि ऐसी बात जो कि सामने वाले यूजर के दिल के बेहद करीब हो।
The first item on my bucket list is‘,
इसमें यूजर कुछ ऐसा लिख सकता है जो कि उसकी पर्चेज लिस्ट में सबसे ज्यादा मायने रखता हो। इससे यूजर की खास जरूरतों का पता लग सकता है।
Two truths and a lie
इसमें यूजर को अपनी जिंदगी के दो सत्य, और एक झूठ लिखना होता है। यहां पर यूजर की जिंदगी के बारे में महत्वपूर्ण बातें पता लग सकती हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का पहला VIDEO सामने आया, देखें कैसी है स्थिति?

इसके अलावा टिंडर यूजर्स अपनी प्रोफाइल में क्विज भी डाल सकते हैं जिससे सामने वाला व्यक्ति उनके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सके। जैसे आप लिख सकते हैं- मेरे लिए एक परफेक्ट शनिवार वो है जिसमें नाच गाना और ड्रिंक्स हों। साथ ही यूजर्स अपनी प्रोफाइल में बेसिक इंफोर्मेटिव टैग्स डालकर खुद के इंट्रेस्ट के बारे में सामने वाले व्यक्ति को बता सकते हैं। जैसे अगर आपको सिंगिंग, डांसिंग, ट्रेवेल्लिंग आदि पसंद है तो आप इसे टैग के फॉर्म में प्रोफाइल में डाल सकते हैं। इससे सामने वाला यूजर आपके बारे में समझ पाएगा और आप दोनों इंट्रेस्ट के आधार पर कनेक्ट कर पाएंगे।

टिंडर यूजर इंटरफेस में भी बदलाव कर रहा है और कई नए एनिमेशन कंपनी ने ऐप में दिये हैं। इसके अलावा डार्क मोड भी कंपनी लेकर आई है। इससे पहले कंपनी ने मैच मेकर्स नाम से एक सुविधा यूजर्स को दी थी जिसमें आपके दोस्त अलग-अलग लोगों को आपको रिकमेंड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 19 साल बाद आया टाटा ग्रुप का IPO, कमाई के लिए देशी-विदेशी इन्वेस्टर्स में मची होड़

ऐप पर खूब हो रहे स्कैम
बता दें, टिंडर ऐप पर जमकर स्कैम भी हो रहे हैं। हाल फिलहाल में कई ऐसे मामले सामने आये हैं जहां ठगों ने अलग-अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फसाया है। अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यानपूर्वक किसी के साथ जुड़े और अपनी निजी डिटेल्स किसी भी परिस्थिति में सामने वाले के साथ शेयर न करें। किसी भी प्रोफाइल से जुड़ने पर ये जरूर कन्फर्म करें की सामने वाला व्यक्ति ऑथेंटिक है या नहीं।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।