इस बैटरी से कुछ ही पलों में चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन!

0
359

स्मार्टफोन की जल्द डिसचार्ज होती बैटरी से निजात पाने के लिए एक ऐसी बैटरी बनाई गई है जिसके इस्तेमाल से आप अपने फोन को 30 हजार से भी अधिक चार्ज कर सकते हैं। दरअसल, शोधकर्ताओं ने ऐसा एक लचीला सुपर कैपसिटर विकसित किया है, जिसे 30 हजार से भी अधिक बार चार्ज किया जा सकता है। इन शोधकर्ताओं में एक भारतवंशी भी शामिल है।

अमूमन बैटरियां डेढ़ साल बाद खराब होने लगती हैं। तब स्मार्टफोन कम समय तक चार्ज रह पाता है। समय बीतने के साथ उसके चार्ज रहने का समय और कम होता जाता है। इस समस्या को ध्यान में रखकर अमेरिका की सेंट्रल फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक नया सुपर कैपसिटर बनाया है। यह मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।

शोधकर्ता नितिन चौधरी ने कहा, मौजूदा बैटरियों की जगह अगर इस सुपर कैपसिटर को लगाया जा सका तो मोबाइल फोन को केवल कुछ ही सेकेंड में चार्ज किया जा सकेगा। एक बार चार्ज करने के बाद इसे एक सप्ताह तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2डी पदार्थों का इस्तेमाल :
शोधकर्ताओं ने नए कैपसिटर में हाल में खोजे गए 2डी पदार्थों का इस्तेमाल किया है। ये पदार्थ केवल कुछेक परमाणुओं के बराबर मोटे होते हैं। उन्होंने लाखों सूक्ष्म तारों पर 2डी पदार्थों की परत चढ़ाकर यह कैपसिटर बनाया। इसका अंदरूनी हिस्सा बेहद सुचालक है जो इलेक्ट्रानों को काफी तेजी से स्थानांतरित करने में मददगार है। इस कारण यह पलक झपकते चार्ज हो जाता है। जबकि इसकी 2डी परत ऊर्जा को भंडारित करके रखने में काफी सक्षम होती है।

शोधकर्ता येवोनवुंग जुंग ने कहा, इन द्विआयामी पदार्थों को मौजूदा फोन प्रणालियों में शामिल करने में समस्याएं थीं। ऐसे में हमने एक सामान्य रासायनिक उपाय अपनाया। हमने मौजूदा पदार्थों पर हाल में खोजे गए द्विआयामी पदार्थों की परत चढ़ाई, जिससे कैपसिटर को ज्यादा सक्षम बनाना संभव हो सका। यह अध्ययन ‘एसीएस नैनो’ जर्नल में छपा है।