देश में आज सबसे बड़ा पेमेंट सिस्टम यूपीआई हो गया है। बड़े दुकान से लेकर सब्जी मंडी तक में यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल हो रहा है। यूपीआई पेमेंट अब दुनिया के कई देशों में भी इस्तेमाल हो रहा है। यूपीआई के साथ अच्छी बात यह है कि आपको खुदरा पैसे की जरूरत नहीं है।
1 रुपये से लेकर आप 1 लाख रुपये तक यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए इंटरनेट की जरूरत होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट भी आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। आइए इसका तरीका जानते हैं…
यूपीआई लाइट से भी होगा बिना इंटरनेट पेमेंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीआई लाइट से भी आप बिना इंटरनेट पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई लाइट की सेटिंग आप फोनपे, गूगलपे, पेटीएम या भीम जैसे किसी भी एप में कर सकते हैं।
यूपीआई लाइट के जरिए एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये की पेमेंट की जा सकती है। यूपीआई लाइट के जरिए आपको पेमेंट करने के लिए लाइट वॉलेट में पैसे डालने होते हैं। उसके बाद आप पेमेंट कर सकेंगे।