Google को टक्कर देगा OpenAI का नया सर्च इंजन, जानें कैसे करेगा काम?

OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है।

526

गूगल को टक्कर देने के लिए ओपनएआई (Search GPT)  ने चैटजीपीटी सर्च नाम का यह नया फीचर लॉन्च किया है। सर्च को मैन्युअल रूप से चैटबोट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, साथ ही इसे वेब सर्च आइकन से शुरू किया जा सकता है। इसमें न्यूज और ब्लॉग के लिंक शामिल हैं। इसके अलावा ‘सोर्स’ बटन से रिफ्रेंसेस की पूरी लिस्ट मिलती है, जिससे इन्फॉर्मेशन वेरफाई करने में मदद मिलेगी।

ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट में कहा, यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट के लिए क्रोम एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके ChatGPT प्लस का उपयोग करना चाहिए। यूजर्स आसानी से अपने डेस्कटॉप पर ChatGPT प्लस का क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकते हैं।

चैटजीपीटी सर्च को सबसे पहले चैटजीपीटी प्लस और टीम यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। आने वाले हफ्तों में एंटरप्राइज, Edu यूजर्स को इसका एक्सेस मिल जाएगा। इसके बाद कुछ महीनों में फ्री यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

चैटजीपटी सर्च वेबसाइट, मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप पर अवेलेबल है। ओपनएआई भविष्य में वॉयस मोड और लॉग-आउट यूजर्स के लिए भी इसे लाने की योजना बना रही है, जिसका उद्देश्य शॉपिंग और यात्रा जैसे क्षेत्रों में खोज अनुभव को o-1 रीजनिंग मॉडल से बेहतर बनाना है।

ये भी पढ़ें: Singham Again Review: सीटी मार-मार के थक जाएंगे लेकिन खत्म नहीं होगा ‘बाजीराव सिंघम’ का एक्शन


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

क्या है चैटजीपीटी
OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।