एलन मस्क की कंपनी ने निकाली ‘ड्रीम जॉब’ घर बैठे कमाएं हर घंटे 5 हजार रुपये

हर घंटे आपको 35 डॉलर से 65 डॉलर तक का भुगतान किया जाएगा।  यही नहीं, कंपनी आपको मेडिकल, डेंटल और विजन इंश्योरेंस जैसी अतिरिक्त सुविधा भी देगी।

0
213

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने जॉब वैंकेसी (elon musk xai job) निकाली है। ये जॉब ऐसी वैसी नहीं बल्कि घर बैठे हर घंटे 5 हजार तक रुपये कमाने का मौका देगी। LinkedIn पर जॉब डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इस नौकरी के लिए आपको टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं चाहिए।

यदि आप अच्छी अंग्रेजी लिखना जानते हैं या फिर आपकी रिसर्च स्किल्स अच्छी हैं तो ये आपके लिए ड्रीम जॉब हो सकती है।  xAI ने AI ट्यूटर की नौकरी के लिए एप्लिकेशन मांगे हैं।  कंपनी ने बताया है कि इस जॉब में आपको AI को फिल्टर और लेबल्ड डाटा देना होगा। इसमें कई भाषाओं पर काम होगा जिसमें एक हिन्दी को भी जोड़ा गया है।

इन डाटा का इस्तेमाल AI की ट्रेनिंग के लिए किया जाएगा ताकि वह बेहतर तरीके से समझ सकें। डेटा जमा करने के अलावा, आपको इसे ऑर्गनाइज भी करना होगा। बड़ी बात ये भी है कि आपको ये सुनिश्चित भी करना होगा कि डाटा की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। इस जॉब में अलग अलग तरीके से जानकारी निकालनी भी आनी चाहिए। वहीं, रिसर्च किए गए कंटेंट को आपको लेबल भी करना होगा।

ये भी पढ़ें: 80 हजार की कीमत में AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iPhone 16 और iPhone 16 Plus

ये ही नहीं साथ ही आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस बात की भी ट्रेनिंग देनी होगी कि प्रोसेस किए गए डाटा का मतलब क्या है। AI को ट्रेनिंग देते समय उसे कुछ टास्क देने होंगे और साइनमेंट लिखने होंगे  जिससे AI भाषा सीखने या फिर अच्छा टेक्स्ट लिखने में असरदार साबित हो सके।

ये भी पढ़ें: क्या होती है Deepfake AI टेक्नोलॉजी, कैसे बन सकते हैं इसका शिकार, समझिए आसान भाषा में सबकुछ


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

कंपनी देगी ट्रेंनिंग और कई सुविधाएं
xAI कंपनी में नौकरी से पहले आपको दो हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी। काम की टाइमिंग सुबह 09 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी। आप एक बार ट्रेनिंग पूरी कर लें, इसके बाद आप अपने टाइम जोन के हिसाब से काम कर सकते हैं। हर घंटे आपको 35 डॉलर से 65 डॉलर तक का भुगतान किया जाएगा।  यही नहीं, कंपनी आपको मेडिकल, डेंटल और विजन इंश्योरेंस जैसी अतिरिक्त सुविधा भी देगी। ऐसे में यदि आपमें ये स्किल्स हैं तो ये एक ड्रीम जॉब साबित हो सकती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।