टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार टाटा नेक्सन के फेसलिफ्टेड (Tata Nexon facelift) वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्टेड नए लुक में पेश किया गया है। अब इसे एक रिफ्रेश ग्रिल, बम्पर, स्प्लिट हेडलैंप्स सेटअप, एयर डैम और एल-शेप एलईडी डीआरएल के अलावा, इसकी छत पर रूफ रेल के साथ दोनों तरफ ब्लैक्ड आउट B पिलर मौजूद हैं।
वहीं इसके पिछले हिस्से की बात करें, तो इसमें फिर से डिजाइन किया गया बम्पर, वाय शेप्ड एलईडी टेललाइट। जबकि रिवर्स लाइट वर्टीकल शेप में मौजूद है। इसके साथ साथ इसमें लाइट बार भी है। केबिन फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें: Volvo की इलेक्ट्रिक कार C40 Recharge हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
जिसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, नया एपी पैनल, एप्पल कार प्ले के साथ एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी फीचर शामिल है। इसके अलावा इस एसयूवी में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया गियर लिवर, अलग अलग ड्राइविंग मोड्स के लिए रोटरी डायल के साथ साथ सेल्फ डिमिंग IRVM भी मौजूद है।
अब आखिर इंजन की बात करें तो नई फेसलिफ्ट में आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 118bhp की पावर और 170Nm का पीक जेनरेट करता है। वहीं इसमें मौजूद गियरबॉक्स की बात करें, तो इसे 5 स्पीड मैनुअल, स्पीड मैनुअल, AMT और 7 स्पीड DCT ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा, इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन, जो इसे 113bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है को स्पीड मैनुअल यूनिट और AMT ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, जानें क्या है और कैसे करेगा काम?
क्या है कीमत
मोस्ट अवेटेड कार टाटा नेक्सन के फेसलिफ्टेड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.09 लाख रुपए एक्स-शोरूम गयी है। ये एसयूवी 11 वेरिएंट और 6 कलर में उपलब्ध होगी। इंटरेस्टेड ग्राहक इसकी बुकिंग 21,000 रुपए की कीमत पर कर सकते हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।