भारत में लगा Online Games पर बैन, Dream 11 जैसे फैंटसी गेमों का अब क्या होगा?

तमिलनाडु सरकार ने ऐसे गेम खेलने वालों पर 10 लाख का जुर्माना और 3 साल की सजा का भी प्रावधान रखा है।  यह प्रतिबंध राज्य के राज्यपाल आरएन रवि द्वारा एक विधेयक को मंजूरी देने के बाद लागू हुआ है।

0
1276

Onilne Game Ban: क्या आप तक ये खबर पहुंच चुकी है कि तमिलनाडु की सरकार ने ऑनलाइन गैम्बलिंग पर बैन लगा दिया है (Tamil Nadu Bans Online Gaming)  तमिलनाडु सरकार ने ऐसे गेम खेलने वालों पर 10 लाख का जुर्माना और 3 साल की सजा का भी प्रावधान रखा है।  यह प्रतिबंध राज्य के राज्यपाल आरएन रवि द्वारा एक विधेयक को मंजूरी देने के बाद लागू हुआ है।

अब आप जानना चाहेंगे कि ये पूरा माजरा क्या है कि भारत के एक राज्य में पूरी तरह ऑनलाइन गेम या यू कहें कि ऑनलाइन गैम्बलिंग पर बैन लगा दिया है। हम आपको कुछ समझाए उससे पहले जानते हैं कि ये गेम और ऑनलाइन गैम्बलिंग में क्या फर्क है।

क्या है ऑनलाइन गैम्बलिंग और गेम में फर्क-

ऑनलाइन मतलब इंटरनेट की दुनिया। ऑनलाइन गेमिंग दो प्रकार के होते हैं। एक मोबाइल पर खेला जाने वाला और दूसरा क्लाउड गेमिंग। मोबाइल गेमिंग मतलब जिसमें आप अपने मोबाइल पर कोई गेम खेलते हैं, जैसे PUBG या फ्री-फायर, इसमें आपके साथ दूसरे खिलाड़ी भी अपने-अपने मोबाइल पर यही गेम खेलते हैं।

फिर आता है क्लाउड गेमिंग। जिसमें बड़े-बड़े मॉनिटर पर गेम खेले जाते हैं। हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ इस सेटअप में दुनिया भर से कई खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं। दोनों ही गेम काफी मिलते-जुलते हैं। दोनों किस्म के गेम में कोई पैसा या शर्त नहीं होती। हां जीतने वाले को इनाम जरूर मिलता है। कंपनियां फीस और प्रायोजकों से कमाती हैं।

अबतक इंटरनेट यानी ऑनलाइन की दुनिया में इन दो तरह के गेमों ने जगह ले रखी थी लेकिन अब तीसरे तरह के गेम ने आपके बीच जगह बना ली है। जिसे आप तो गेम समझते हैं कि लेकिन उसको गैम्बलिंग कहा जाता है। आसान भाषा में समझे तो उदाहरण के लिए Fantasy Sports इसमें आमतौर पर टीम के बारें में भविष्यवाणी करके गेम खेला जाता है। आपका अंदाजा जितना सटीक, जीत की रकम भी शायद उतनी ज्यादा। जैसे Dream11, My Circle 11, Rummy जैसे नाम आप जानते होंगे। तीसरा रूप इसी तरह के गेम का है जिन पर हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने बैन लगा दिया है।

होता यूं है कि कई सारे प्लेटफॉर्म Fantasy sports के नाम पर रमी और पोकर वाले गेम खिलाते हैं। कुछ पर्दे के पीछे और कुछ सीधे-सीधे। ये प्लेटफॉर्म कुछ और दिखाकर सीधे जुआ खिला रहे हैं और सट्टे की लत लगा रहे हैं। तमिलनाडु सरकार ने ऐसे ही ऑनलाइन जुआ, रमी और पोकर खिलाने वाले गेम्स को बैन किया है।

तमिलनाडु सरकार ने क्या कहा-

तमिलनाडु सरकार के ऑनलाइन गैंम्बलिंग निषेध और रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेम्स विधेयक को राज्यपाल द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद एक गजट अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद यह कानून पूरी तरह से लागू हो जाएगा।

ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध में क्या शामिल है?

ऑनलाइन जुए को बढ़ावा देने या पैसे या अन्य दांव के साथ मौका के ऑनलाइन गेम खेलने के किसी भी रूप में विज्ञापन राज्य में प्रतिबंधित है। मौका के निर्दिष्ट ऑनलाइन गेम रम्मी और पोकर हैं।

किस मामले में कितनी सजा

राज्यपाल द्वारा पारित विधेयक में कहा गया है कि राज्य में ऑनलाइन गैम्बलिंग के लिए किसी भी प्रकार का विज्ञापन, इसे बढ़ावा देना और पैसे या किसी अन्य स्टेक्स से ऑनलाइन गेम खेलना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। कहा गया है कि तमिलनाडु में कोई भी व्यक्ति जो पैसे या अन्य स्टेक्स के साथ ऑनलाइन गेमिंग या गैम्बलिंग में शामिल होता है तो उसे कारावास की सजा दी जाएगी जो तीन महीने तक बढ़ सकती है या 5,000 तक का जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है।

वहीं ऑनलाइन गैम्बलिंग को बढ़ावा देने वालों पर एक साल तक की कैद या पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। वहीं ऑनलाइन पोकर और रम्मी सर्विस देने वाले व्यक्ति पर तीन साल तक के कारावास या 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।