सावधान: मोबाइल ऐप्स के द्वारा बेची जा रही है इन कंपनियों को आपकी निजी जानकारियां

0
607

मोबाइल ऐप्स को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है। इसके मुताबिक 70 फीसदी से ज्यादा मोबाइल ऐप्स अपने यूजर्स की जानकारी बेच रहे हैं। यह खुलासा स्पेन के रिसर्च इंस्टीट्यूट आईएमडीईए नेटवर्क के एक शोध के जरिये हुआ है। आईएमडीईए के अनुसार पिछले करीब डेढ़ साल से चल रहे उसके शोध में पाया गया है कि इन दिनों 70 फीसदी से ज्यादा मोबाइल ऐप्स अपने यूजर्स की निजी जानकारी बड़ी-बड़ी कंपनियों को बेच रहे हैं।

इस शोध में यह भी सामने आया है कि जानकारी खरीदने वाली कंपनियों में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, गूगल और याहू भी शामिल हैं। बताया जाता है कि ये कंपनियां इस जानकारी का उपयोग अपनी मार्केटिंग में करती हैं।

आईएमडीईए के मुताबिक उसने 2015 में एक ऐसा ऐप बनाया था जिससे यह पता चलता है कि यूजर्स के मोबाइल में इंस्टाल ऐप उसका कौन सा डेटा लेते हैं और किन-किन कंपनियों को देते हैं। यह विशेष ऐप अक्टूबर 2015 में करीब 1600 लोगों के मोबाइल में इंस्टाल किया गया था।

ये भी पढ़ें: अब बैंक खातों के लिए भी आधार अनिवार्य, बड़े ट्रांजैक्शन पर भी देना होगा नंबर

इसके बाद इन लोगों ने पिछले डेढ़ साल में अपने मोबाइल में करीब पांच हजार ऐप्स इस्तेमाल किए। रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक इस दौरान पता चला कि इन लोगों को करीब 600 अलग-अलग वेबसाइटें ट्रैक कर रही हैं जिनका संबंध इन लोगों के मोबाइल में इंस्टाल 70 फीसदी से ज्यादा ऐप्स से था।

ये भी पढ़ें: Nokia 3 की बिक्री भारत में शुरू, साथ में मिल रहा है 5GB फ्री डाटा

एंड्रॉइड या आईओएस से चलने वाले स्मार्टफोन में जब कोई नया ऐप इंस्टॉल किया जाता है तो यह यूजर से उसकी निजी जानकारी हासिल करने की अनुमति मांगता है। हालांकि, ज्यादातर ऐप विशेषकर मैपिंग ऐप्स इस वजह से भी यह जानकारी लेते हैं क्योंकि बिना इसके वे ठीक से काम नहीं कर सकते। लेकिन, जिस तरह से यह खुलासा हुआ है उससे तकनीक के जानकार इसे यूजर्स की निजता का हनन तो मानते ही हैं साथ ही यह जानकारी साइबर अपराधियों के हाथों बेचे जाने की भी आशंका जता रहे हैं।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)