टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में AI इन्वर्टर कंप्रेसर से लैस तीन स्मार्ट फ्रिज लॉन्च किए हैं। सैमसंग इन AI इन्वर्टर कंप्रेसर पर 20 साल की वारंटी दे रहा है। कैमरे और AI की मदद से फ्रिज अलग-अलग फूड आइटम को आसानी से पहचान पाएगा और उसके खराब होने से पहले कनेक्ट ऐप के जरिए मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेजेगा। सैमसंग का कहना है कि उसका विजन AI फीचर केवल 33 खाद्य पदार्थों की पहचान कर सकता है, जिसे आगे चलकर बढ़ाया जाएगा।
सैमसंग स्मार्ट फ्रिज के फीचर्स
809 लीटर वाले बड़े मॉडल में 80cm की एक टच डिस्प्ले दी गई है, जिस पर यूजर्स अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन के स्क्रीन को रेफ्रिजरेटर के डिस्प्ले पर मिरर कर पाएंगे और टिक-टॉक और यूट्यूब वीडियो भी देख सकेंगे। यूजर्स फ्रिज के टच-स्क्रीन के जरिए उसमें रखे गए खाने के सामान की एक्सपायरी डेट मैन्युअली फीड कर सकेंगे। जब वह सामान एक्सपायर होने वाला होगा, तो उससे ठीक पहले फ्रिज यूजर को नोटिफिकेशन भेजेगा। यहीं नहीं सैमसंग फूड ऐप के जरिए से यूजर सीधे फ्रिज में एक्सेस कर सकते हैं। ये ऐप आपके सैमसंग हेल्थ प्रोफाइल से जुड़ सकता है और आपकी डाइट संबंधी जरूरतों के आधार पर रेसिपी को तैयार कर सकता है।
ये भी पढ़ें: Instagram पर इन 2 नए फीचर्स की मदद से बढ़ेंगे फॉलोवर्स, बस जानिए ये सेटिंग
सैमसंग फ्रिज कई और खास फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें आप कांच की शेल्व को अपनी जरूरत के अनुसार ऊपर-नीचे कर सकते हैं। फ्रीजर के डिब्बे को आप अपनी जरूरत के हिसाब से फ्रिज में भी बदल सकते हैं। दोनों ही साइज के मॉडल में ऑटोमैटिक आइस मेकर आता है, जो आपके लिए बर्फ तैयार कर के रखता है।
Is the Samsung Bespoke Fridge with AI Family Hub+™ the Fridge of Steel? It can see inside, so it does technically have X-ray vision… 🤔https://t.co/NQheTSBJlW#BespokeAI and #GenerativeAI #Refrigerator #Smart #Hero #ManOfSteel pic.twitter.com/ZEG6VK9g3J
— Samsung US (@SamsungUS) May 13, 2024
फोन पर मिलेगा नोटिफिकेशन
650 लीटर वाले छोटे मॉडल में ये स्क्रीन नहीं है, लेकिन यह WiFi के जरिए स्मार्ट कनेक्टिविटी मिलती है। आप इन फ्रिज को सैमसंग स्मार्टथिंग्स ऐप के जरिए स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं और फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
सैमसंग स्मार्ट फ्रिज प्राइज और ऑफर्स
सैमसंग फ्रिज दो साइज- 650 लीटर और 809 लीटर ऑप्शन के साथ पेश किए गए हैं। इन नए रेफ्रिजरेटरों की कीमतें भारत में ₹1,72,900 से शुरू होती हैं। आप इसे सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑफिशियल स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।
Finally a fridge that can totally transform your kitchen, and your daily life! Presenting the all new Samsung SpaceMax Family Hub™ – a smart, innovative refrigerator that turns your kitchen into a fun zone for the whole family. pic.twitter.com/fi9nhOCHQQ
— Samsung India (@SamsungIndia) July 16, 2020
कंपनी रेफ्रिजरेटरों पर ऑफर के तहत 15 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा, ऑफिशियल वेबसाइट से बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ऑर्डर करने पर 21,500 रुपए तक का इंस्टेंट कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।