सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे शानदार और सबसे महंगा फोन, जानिए इसके बारें में

1774

सैमसंग ने आज अपना सबसे महंगा फोल्डेबल डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अबतक का सबसे महंगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

भारत में फोल्ड की कीमत 1.65 लाख रुपए है। इसकी प्री-बुकिंग 4 अक्टूबर से शुरु होगी जबकि इसकी पहली सेल 20 अक्टूबर से शुरू होगी। सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड के साथ कई एक्सक्लूसिव कस्टमर केयर सुविधाओं मिलेगी। इसमें वन-ऑन-वन एक्सेस टू सैमसंग एक्सपर्ट और 24×7 हब ऑनलाइन और ओवर द फोन सपोर्ट शामिल है।

जानिए फोन के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज फोल्ड: 4.6 इंच, सुपर एमोलेड, 720×1680 पिक्सल रेजोल्यूशन

अनफोल्ड: 7.3 इंच, डायनामिक एमोलेड, 1536×2152 पिक्सल रेजोल्यूशन

ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
प्रोसेसर क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
रैम 12 जीबी
स्टोरेज 512 जीबी
रियर कैमरा 16MP(अल्ट्रा वाइड कैमरा) + 12MP(वाइड एंगल कैमरा) + 12MP(टेलीफोटो)
सेल्फी कैमरा फोल्ड: 10MP(वाइड)

अनफोल्ड: 10MP(वाइड) + 8MP(डेप्थ)

कनेक्टिवटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी 3.1 टाइप-सी
सेंसर फिंगरप्रिंट (साइड माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बारोमीटर, सैमसंग DeX सपोर्ट
बैटरी 4235 एमएएच
डायमेंशन फोल्ड: 160.9×62.9×15.5 एमएम

अनफोल्ड: 160.9×117.9×6.9 एमएम

वजन 263 ग्राम

कैमरा फीचर्स-
फोटोग्राफी के लिए फोन में कुल 6 कैमरे हैं। फोन को फोल्ड करने पर इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं सामने की और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को खोलने पर अंदर की तरफ दो कैमरे मिलेंगे जिसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का RGB डेप्थ कैमरा मिलेगा।