इस शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Galaxy F15 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग ने यूजर्स के लिए फोन के साथ लॉन्च ऑफर भी पेश किया है। बायर्स इसके बेस मॉडल को लॉन्च ऑफर में 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

258

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में F-सीरीज (Samsung Galaxy F15 5G) का नया 5G स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F15 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में उतारा है। इसके 4GB रैम + 128GB की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है, जबकि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए है।

इस फोन को वॉइस फोकस ऑन फीचर के साथ पेश किया है। यह फीचर सभी तरह के बैकग्राउंड नॉइस को साइलेंट कर देता है। इससे यूजर भीड़-भाड़ वाले इलाके में आसानी से बात कर सकेंगे। मोबाइल तीन कलर ऑप्शन ऐश ब्लैक, जैजी ग्रीन और ग्रूवी वायलेट के साथ अवेलेबल है।

ये भी पढ़ें: Review: Mivi Fort Q500 का ये पॉवरफुल साउंडबार घर को बना देगा मिनी सिनेमाहॉल, जानें कीमत

सैमसंग गैलेक्सी F15 5G : स्पेसिफिकेशंस

  • बैटरी : सैमसंग गैलेक्सी F15 5G फोन की बड़ी खासियत में से एक इसकी 6,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इससे यूजर को 2 दिन का बैकअप मिलेगा। इसे चार्ज करने के लिए 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है, जिस पर हाई पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट मिलेगा।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।

    ये भी पढ़ें: क्या है अनंत अंबानी की घड़ी की खासियत और कीमत? जानें सबकुछ

  • प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल में इंडस्ट्री का नया और दमदार मीडियाटेक डायमेनसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर काम करता है। इसमें यूजर्स को 2.2GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड वाला परफॉरमेंस मिलता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम : डिवाइस एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें यूजर्स को 4 साल अपग्रेड भी दिए जाएंगे। यही नहीं कंपनी 5 साल के सुरक्षा अपडेट भी प्रदान करेगी।
  • अन्य : मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5G, WIFI ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

सैमसंग ने यूजर्स के लिए फोन के साथ लॉन्च ऑफर भी पेश किया है। बायर्स इसके बेस मॉडल को लॉन्च ऑफर में 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं। डिवाइस की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट सहित अन्य रिटेल आउटलेट्स पर आज शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगी।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।