सैमसंग का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ बहुत सस्ता, जानिए नई कीमतें

5008
26422

गैजेट्स डेस्क: Samsung Galaxy A9 और Galaxy A7 की कीमत में कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है। इससे पहले कंपनी ने Galaxy A7 की कीमत आखिरी बार जनवरी में कम की गई थी, वहीं Galaxy A9 की कीमत में बदलाव अप्रैल के महीने में की गई थी।

कंपनी के मुताबिक, अब Samsung Galaxy A9 की अब शुरुआती कीमत 28,990 रुपये की जगह 25,990 रुपये हो गई है। ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की है। वहीं 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत अब 31,990 रुपये की जगह 28,990 रुपये हो गई है। बता दें इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 36,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।

Samsung Galaxy A9 की खास तौर पर बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक में चार कैमरे मिलते हैं. सेल्फी के लिए यहां 24 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है और ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर चलता है. वहीं Galaxy A7 (2018) के रियर में तीन कैमरे मिलते हैं.

Samsung Galaxy A7 की बात करें तो अब इसके 6GB + 64GB वेरिएंट को 18,990 रुपये की जगह 15,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट को अब 22,990 रुपये की जगह 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने Galaxy A7  को 23,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।

कंपनी ने भले ही दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि कटौती कुछ समय के लिए की गई है। या हमेशा के लिए। इन फोन्स को पेटीएम मॉल, अमेजन और Samsung शॉप्स से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
बादाम और रोज़ कुल्फी रेसिपी
केजरीवाल ने कहा-अगर मोदी सत्ता में वापस आए तो राहुल गांधी जिम्मेदार होंगे
World Of Dance: भारतीय डांस ग्रुप The Kings ने जीता अमेरिकन रियलिटी शो का खिताब
WhatsApp ला रहा है नोटिफिकेशन के लिए नया फीचर, ऐसे करना होगा इस्तेमाल

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here