साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज (24 मार्च) भारतीय बाजार में A-सीरीज में नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A26 5G लॉन्च किया है। कंपनी ने इस मिड बजट स्मार्टफोन को सर्कल टू सर्च और AI बेस्ड फोटो असिस्ट टूल जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी A26 5G को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज- 128GB और 256GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। शुरुआती सेल में HDFC और SBI कार्ड्स से पेमेंट करने पर 2000 रुपए का बैंक कैशबैक मिलेगा।
वहीं, लॉन्चिंग ऑफर में सिर्फ 999 रुपए देकर 1 साल की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगी। स्मार्टफोन के साथ 4 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें ऑसम पीच, ऑसम मिंट, ऑसम वाइट और ऑसम ब्लैक कलर शामिल है।
ये भी पढ़ें: कुणाल कामरा के ‘हम होंगे कंगाल’ पर क्यों आया सियासी भूचाल, देखें VIDEO
Samsung Galaxy A26 5G स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी A26 5G को 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुल Hd+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली सुपर एमोलेड स्क्रीन है, जिस पर 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स पिक ब्राइटनेस सहित विजन बूस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की लेयर मिलती है।
प्रोसेसर: फोन को इंडिया में सैमसंग के ही एक्सीनोस 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लाया गया है। यह 5एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना सीपीयू है जिसमें 2GHz क्लॉक स्पीड वाले चार A55 कोर तथा 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले चार A78 कोर शामिल हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह सैमसंग 5जी फोन में Mali-G68 GPU सपोर्ट करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम: मोबाइल एंड्रॉयड 15 आधारित One UI 7 पर लॉन्च हुआ है। इस फोन के साथ 6 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड मिलेगी जो इसे अभी से ही Android 21 के लिए तैयार करती है। वहीं इस फोन में ग्राहका 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी पा सकेंगे।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल ओआईएस सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइट एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए26 5जी फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए फोन में तगड़ी 5,000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो फुल चार्ज के बाद यह फोन को लगातार 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए गैलेक्सी ए26 में 25वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।
अन्य फीचर्स: यह सैमसंग मोबाइल IP67 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5GHz Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.3 के साथ NFC भी दिया गया है। वहीं यूजर्स को इस सस्ते 5G फोन में सैमसंग Knox, USB टाइप-C ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।