AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy A-15 और A-25 स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत?

0
248

सैमसंग (Samsung Galaxy) ने A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A-15 5G और सैमसंग गैलेक्सी A-25 5G भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹17,999 रखी है। सैमसंग के न्यूली रिलीज A सीरीज में कई AI-इनेबल्ड फोटो-एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं। फोन में सिंगल टेक में मल्टीपल वीडियो और फोटो लिया जा सकेगा। इसमें ऑब्जेक्ट इरेजर दिया गया है, जिसकी मदद से फोटो में किसी भी ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करके इरेज किया जा सकेगा।

इसके अलावा फोन में शेयर कंट्रोल फीचर ‘प्राइवेट शेयर’ भी दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर किसी भी फोटो को प्राइवेटली शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा आप इसे जब चाहें अनशेयर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कुछ ही सालों में Artificial Intelligence खा जाएगा आपकी नौकरी, देखें ये VIDEO

सैमसंग गैलेक्सी A-सीरीज : स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : गैलेक्सी A25 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 नीट्स और गैलेक्सी A15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 नीट्स की 6.5 इंच सुपर एमोलेड HD+ डिस्प्ले मिलेगा।
  • प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए गैलेक्सी A15 में मीडियाटेक हीलियो G99 और A25 में Exynos 1280 SoC चीपसेट दिया गया है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी A15 के रियर पैनल में 50MP +5MP+ 2MP और गैलेक्सी A25 में 50MP +8MP+ 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दोनों स्मार्टफोन्स में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं स्मार्टफोन्स में शेक-फ्री फोटो और वीडियो के लिए OIS का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए A सीरीज के दोनों अपकमिंग फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।