मुम्बई: Jio के फ्री नेट के बाद अब Jio 4G फोन की खूब चर्चा है। इस फोन को पूरी तरह से स्मार्टफोन की तरह डिजाइन किया गया लेकिन पुराने अंदाज में। बता दें इस फोन में कई ऐसे फीचर है जो अन्य फोन से भिन्न है। इसके अलावा फोन में एक My Jio नाम का बटन होगा ये माई जियो ऐप का एक्सेस देगा। जिससे बिल देखा जा सकेगा। इंटरनेट डेटा, कॉलिंग, SMS इन सब की जानकारी भी ली जा सकेगी। फोन की कीमत 1299 रखी गई है।
जियो के 4G फोन में एक Jio Music का भी बटन होगा जिससे ऑनलाइन गाने सुने और डाउनलोड किए जा सकते हैं। जियो के कुल 12 ऐप्स में से फोन में केवल 4 ऐप्स के शार्टकट के लिए बटन दिए गए हैं। ऐसे में बाकी ऐप्स फोन में होंगे या नहीं ये अभी सस्पेंस है
फोन में Jio Tv का भी एक बटन दिया गया है। जिससे यूजर लाइव TV देख पाएंगे, साथ ही ये भी पता चला है कि चैनल्स की संख्या 350 से भी अधिक हो सकती है। फोन में jio Cinema का भी बटन होगा जो एक तरह से वीडियो लाइब्रेरी का एक्सेस देगा। जिसमें लैटेस्ट म्यूजिक वीडियो, मूवी ट्रेलर, टी वी शो सब कुछ देखा जा सकेगा। इसके अलावा फोन को कैसलेश ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है पर फोन में Jio Money का कोई शार्टकट नहीं दिया गया है।