गैजेट्स डेस्क: Redmi Note 4 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है कि कंपनी ने 8 फरवरी से दोपहर 12 बजे से इसकी फ्लैश सेल शरू कर दी। इसमें कंपनी Redmi Note 4 के तीन मॉडल सेल करेगी। इसमें रेडमी नोट 4 2GB रेम और 32 GB इंटरनल मेमोरी, रेडमी नोट 4 3GB रेम और 32 GB इंटरनल मेमोरी और रेडमी नोट 4 4GB रेम और 64 GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल शामिल हैं। इन फोन की कीमत 9,999 से 12,999 तक है।
क्या है फीचर्स:
- रेडमी नोट 4 में फुल मेटल यूनिबॉडी डिजाइन और दमदार 4100 mAh की बैटरी दी गई है।
- रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में 2.5D arc ग्लास डिजाइन के साथ इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है।
- कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
- इसके अलावा यह फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है। इसमें स्नेपनड्रेगन 625 प्रोसेसर लगा है।
- इन फोन्स के खास बात केवल इनकी लंबी चलने वाली बैटरी ही है।
कैसे जुड़े सैल:
- आज 12 बजे की सेल में खरीदने के लिए www.mi.com/in पर या www.flipkart.com पर जाएं। वेबसाइट पर सेल होने से पहले ही अपना लॉगिन कर लें।
- अपना एड्रेस, पिन कोड जैसी जानकारी पहली ही भर लें। सेल शुरू होते ही फोन को तुरंत Add to Cart कर लें। इसके बाद जरूरी डीटेल डालने के बाद फोन को ऑर्डर किया जा सकता है।
- यदि आप कैश अॉन डिलिवरी का अॉप्शन चुनते हैं तो अापको फोन मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है क्योंकि कई बार पेमेंट करते हुए ही फोन अाउट अॉफ स्टॉक हो जाता है। कई बार ट्रांजैक्शन कैंसिल भी हो जाती है।
Note: भारी सेल के चलते आपको बता दें फिलहाल Flipkart.com क्रैश हो गई। ऊपर दिया गया लिंक यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर लगाया है।