चाइनीज कंपनी शाओमी ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘रेडमी 14C’ (Redmi 14C 5G) को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। रेडमी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर- स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारसेज ब्लैक और तीन स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। बायर्स के लिए स्मार्टफोन 10 जनवरी से कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल हो जाएगा।
Redmi 14C 5G के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसका 4GB + 128GB वेरिएंट 10,999 रुपये में आया है। वहीं, टॉप वेरिएंट जो कि 6GB + 128GB है। 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ें: Instagram Reels वायरल करने के 6 खास टिप्स, मिलेंगे लाखों व्यू
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
रेडमी 14C: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 600 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलेगी। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1640 पिक्सल है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए रेडमी 14C में 8MP का कैमरा कंपनी ने दिया है।
- प्रोसेसर: रेडमी 14C के भारतीय वैरिएंट में स्नैपड्रैग 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड शाओमी हाइपर OS पर रन करता है। भारत के बाहर इस स्मार्टफोन में कंपनी ने मीडियाटेक हेलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया है।
- स्टोरेज: शाओमी ने रेडमी 14C स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB में लॉन्च किया है। स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड लगाकर 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
- बैटरी और चार्जिंग: रेडमी के न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है। लेकिन कंपनी फास्ट चार्जिंग के लिए मोबाइल के साथ 33W का चार्जर दे रही है।
- डायमेंशन: रेडमी 14C के डायमेंशन की बात करें तो इस फोन की थिकनेस 8.22mm, विड्थ 77.8mm और लेंथ 171.88mm है। फोन का वेट 207 ग्राम है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।