Redmi 12 5G खरीदने पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, अभी जानें इस खास ऑफर्स के बारें में

क्रिस्टल ग्लास डिज़ाइन के साथ अब ग्राहक Redmi 12 5G को 1000  हजार के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदा सकते हैं। शाओमी ने अपने सोशल साइट X पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि, रेडमी 12 सीरीज़ एक  दिन में 3 लाख लोगों की पसंद बना।

0
468

Redmi 12 5G Price : भारत में शाओमी के फोन कि पॉपुलैरिट काफी तेजी से बढ़ी है। शाओमी अपने ग्राहकों के बजट के हिसाब से अलग-अलग रेंज के फोन पेश करते है। लेकिन हाल ही में कंपनी अपने एक पॉपुलर फोन को ग्राहक के बजट पर उपलब्ध करा रही है। दरअसल Mi.COM से मिली जानकारी के मुताबिक, अब ग्राहक Redmi 12 5G को अच्छे ऑफर्स के साथ खरीदा सकते हैं।

क्रिस्टल ग्लास डिज़ाइन के साथ अब ग्राहक Redmi 12 5G को 1000  हजार के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ मात्र  11,499 रुपये में खरीदा सकते हैं। इसके लिए बस आपको HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करना होगा।

हाल ही में शाओमी ने अपने सोशल साइट X पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि, रेडमी 12 सीरीज़ एक  दिन में 3 लाख लोगों की पसंद बना। वहीं 28 दिनों में 10 लाख और 100 दिन में 30 लाख लोगों की पसंद बना।

Redmi 12 5G फोन के फीचर्स 

इस फोन में 6.79-इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। खास बात ये है कि इसके डिस्प्ले में तीन तरफ पतले बेज़ेल्स के साथ पंच-होल नॉच डिज़ाइन दिया गया है। फोन के मॉडम पर देखा जाए तो इसका बेजल थोड़ा मोटा लग रहा है। इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो ये 4GB रैम और 128GB स्टोरेज और 6GB + 128GB वेरिएंट के साथ आता है। पावर के लिए 5जी वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो टाइप C यूएसबी पोर्ट के जरिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो Redmi 12 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक LED फ्लैश है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।