Realme X50 Pro 5G भारत का पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

671

नई दिल्ली: चीनी कंपनी रियलमी आज (24 फरवरी) को दिल्ली में होने वाले रियलमी एक्स50 प्रो 5जी (Realme X50 Pro 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। भारत में इसकी कीमत 50 हजार रुपए तक हो सकती है। कंपनी का दावा है कि रियलमी एक्स50 प्रो 5जी भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन है, हालांकि iQoo कंपनी भी 25 फरवरी को लॉन्च होने वाले फोन के साथ यही दावा कर रही है।

Realme X50 Pro 5G फीचर्स-

इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर भी मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए चार कैमरों के अलावा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जो 20X जूम कैपेबिलिटी से लैस होगा। अन्य सेंसर के बारे में डिटेल्स जारी नहीं कि गई है। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। यह एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करेगा।

इसके अलावा इसमें 90 हर्ट्ज सुपर एमोलेड फुलस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी। हालांकि कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा चुका है कि इसमें रेगुलर सुपर एमोलेड पैनल मिलेगा, इसमें कर्व्ड डिस्प्ले नहीं मिलेगा जो एमआई 10 प्रो में मिलता है। इसके अलावा इसमें 65 वॉट फास्टडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की बदौलत 30 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा।

आपको बता दें, यह पहले बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ग्लोबली लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया। अब इसे दिल्ली में लॉन्च किया जा रहा है, जिसकी दुनियाभर में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग दी गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।