भारी डिस्काउंट के साथ Realme Narzo N53 का नया वेरिएंट लॉन्च……जानें क्या हैं खास फीचर्स

फोन को आप 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में खरीद सकते हैं। हैंडसेट में 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। डिवाइस Android 13 पर बेस्ड Realme UI T एडिशन पर काम करता है।

0
409

मार्केट में Realme कंपनी की Narzo सीरीज में Realme Narzo N53 का एक नया वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किया गया है। ऐसे तो यह कंपनी Realme बजट सेगमेंट में नए-नए फोन लॉन्च करती रहती है। कंपनी की Narzo सीरीज का फोकस ही बजट फ्रेंडी डिवाइसेस पर होता है। Realme Narzo N53 ने इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है।  वैसे तो यह स्मार्टफोन पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पहले ही लॉन्च किया था। अब ब्रांड ने इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है।

इस हैंडसेट को आप Amazon और Realme के स्टोर से 25 अक्टूबर को खरीद सकते हैं। बता दें कि Realme Narzo N53 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999  रुपये है। वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है।  आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी खास बातें।

Realme Narzo N53 की कीमत

Realme Narzo N53 का यह फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसकी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। कंपनी इस पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा यूजर्स को 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट या बैंक ऑफर मिल रहा है। इन सभी ऑफर्स के बाद यूजर्स को Realme  Narzo N53 का 8GB RAM वेरिएंट 9,999 रुपये में मिल जाएगा।

फीचर्स

Realme Narzo N53 में 6.74-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो HD+ रेज्योलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस फोन में में मिनी कैप्सूल फीचर भी मिलता है, जो iPhone के डायनैमिक आईलैंड फीचर की तरह काम करता है। डिवाइस UniSoC T612 प्रोसेसर पर काम करता है।

फोन को आप 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में खरीद सकते हैं। हैंडसेट में 64GB और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। डिवाइस Android 13 पर बेस्ड Realme UI T एडिशन पर काम करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। फोन को आप फेदर गोल्ड और फेदर ब्लैक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : क्या अफवाह है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हार्ट अटैक की स्टोरी !

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।