Realme Narzo 70 Turbo भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

0
196

रियलमी ने लो बजट सेगमेंट में ‘रियलमी नारजो 70 टर्बो’ Realme Narzo 70 Turbo स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में ‘रियलमी नारजो 70 टर्बो’ को तीन रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपए है।

बायर्स इसे कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 16 सितंबर से खरीद पाएंगे। कंपनी इसके 6GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट पर 2000 रुपए की डिस्का​​​​​उंट भी दे रही है। कंपनी का यह डिवाइस एक गेमिंग स्मार्टफोन है। इस गेमिंग फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन Turbo Yellow, Turbo Green और Turbo Purple में लाया गया है।

ये भी पढ़ें: iPhone 16 की धांसू एंट्री के बीच, धड़ाम से गिरी आईफोन 13, 14, 15 की कीमतें, जानें कहां से खरीदें?

रियलमी नारजो 70 टर्बो: स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : रियलमी के इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नारजो 70 टर्बो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP का मेन कैमरा जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन में कंपनी ने एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड रियलमी UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: में सिर्फ 19,999 रुपये मिल रहा है iPhone 14, चेक करें ऑफर

  • बैटरी : कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नारजो 70 टर्बो में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • रैम और स्टोरेज: कंपनी ने इस सीरीज के पिछले वैरिएंट को देख कर इस स्मार्टफोन में तीन तीन रैम 6GB, 8GB और 12GB के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन- 128GB और 256GB का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।