Realme ने लॉन्च किया कम कीमत वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खास फीचर्स और कीमत

फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।

0
1596

Tech News: स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने बुधवार 12 अप्रैल को Narzo N सीरीज के पहले फोन Realme Narzo N55 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme Narzo N55 फोन को दो कलर ऑप्शन प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। अगर आप भी इस फोन के बारें में और अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे Realme Narzo N55 से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

Realme Narzo N55 की स्पेसिफिकेशन
Narzo N सीरीज के पहले फोन Realme Narzo N55 को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसमें (1080X2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट 90Hz, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 6 जीबी तक LPDDR4X रैम का सपोर्ट दिया गया है।

Realme Narzo N55 में 128 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के साथ भी कंपनी ने मिनी कैप्सूल फीचर दिया है, जो iPhone 14 Pro के डायनेमिक आइलैंड जैसे काम करता है। मिनी कैप्सूल चार्जिंग, बैटरी ,डाटा उपयोग और कुछ फिटनेस संबंधी डाटा को भी डिस्प्ले करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

इसके अलावा फोन को 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है, जो 33 वाट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के साथ कंपनी ने चार्जर भी दिया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया है।

Realme Narzo N55 कैमरा फीचर्स

Realme Narzo N55 डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पैक किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।