Realme GT 7 Pro हुआ लॉन्च, फोन का प्रोसेसर सबसे धांसू, जानिए फीचर्स और कीमत

0
138

रियलमी ने भारत में आज यानी 26 नवंबर की दोपहर 12 बजे आयोजित हुए एक इवेंट में रियलमी ने अपने इस धांसू फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme GT 7 Pro को कंपनी ने एआई पावरहाउस का नाम दिया है। इसका मतलब है कि कंपनी ने अपने इस नए फोन में बहुत सारे एआई फीचर्स दिए हैं।

इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 59,999 रुपये है, लेकिन फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स के साथ इस फोन को सिर्फ 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 4,749 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। यह ईएमआई प्लान 12 महीनों का होगा।

इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 65,999 रुपये है, लेकिन फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स के साथ इस फोन को सिर्फ 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की फर्स्ट सेल 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यूजर्स इस फोन को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन के शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: QR Code वाला नया Pan Card ला रही है सरकार, जानें किनके लिए जरुरी होगा इसे बनवाना?


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

जानिए Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS पर काम करता है। इसके अलावा फोन में 5800mAh की एक बड़ी दमदार बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट करती है।

 कंपनी ने इसमें 6.78 इंच की 8T LPTO Samsung Eco2 1.5K OLED पंच होल स्क्रीन दी है, जिसके लिए कंपनी ने कई बड़े-बड़े दावे भी किए हैं। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स है। फोन के डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी दी जा रही है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका पहला कैमरा 50MP IMX906 OIS सेंसर के साथ आता है। वहीं, फोन का दूसरा बैक कैमरा 50MP IMX882 पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है। वहीं, फोन का तीसरा बैक कैमरा 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इस फोन में रियलमी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।