48MP रियर कैमरे वाले Realme 5 प्रो की पहली सेल आज, 9,999 रु. है शुरुआती कीमत

0
1390
Realme 5 Pro

गैजेट्स डेस्क: चीनी कंपनी रियलमी ने 26 अगस्त को अपनी रियलमी 5 सीरीज लॉन्च की। भारत में आज से Realme 5 Pro की बिक्री शुरू होने जा रही है। इसे फ्लिपकार्ट के अलावा रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा। फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है- क्रिस्टल ग्रीन, स्पार्कलिंग ब्लू।

अब बात करते हैं फोन के फीचर्स की तो डुअल-सिम Realme 5 Pro एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है। रियलमी 5 में नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियलमी 5 प्रो चार रियर कैमरे वाला हैंडसेट है।

इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह एफ/ 1.8 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर (एफ/ 2.25 अपर्चर और 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस), 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (एफ/ 2.4 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस (एफ/ 2.4 अपर्चर) है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 5 में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एआई ब्यूटिफिकेशन टेक से लैस है। Realme 5 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी टाइप शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

फोन की कीमत और ऑफर्स-
Realme 5 Pro की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। यह कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 और 8GB + 128GB Rs 16999 रूपये है।

आज की सेल में HDFC बैंक के कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 750 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, EMI ट्रांजैक्शंस पर 250 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI में भी खरीदा जा सकेगा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..