Realme ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

0
219

रियलमी ने ‘रियलमी 12X 5G’ स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ‘रियलमी 12X 5G’ स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹10,999 रखी है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन– ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन और तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है।

रियलमी का यह सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 13,499 और 14,999 रुपये में आते हैं। रियलमी अपने इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

2 अप्रैल शाम 6 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और लीडिंग ई-कॉमर्शियल वेबसाइट्स से बुक कर पाएंगे। अगर आप इससे खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले ‘रियलमी 12X 5G’ के स्पेसिफिकेशन पढ़ लें जोकि इस तरह है-

ये भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन के इस फीचर ने मार्केट में मचाई धूम, जानें क्या है कीमत

  • डिस्प्ले : रियलमी 12X 5G में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 900 नीट्स है और रेजोल्यूशन 240×1080 है।
  • बैटरी और चार्जिंग : रियलमी 12X 5G में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जो 645 घंटे स्टैंडबाय, 34.2 घंटे फोनकॉल, 81.3 घंटे म्यूजिक और 15.9 घंटे तक के लिए बैकअप दे सकता है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दी गई है।

  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी 12X 5G के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • सॉफ्टवेयर एंड OS : रियलमी ने इस स्मार्टफोन में ​​​​​​मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया है, जो एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।