Poco F6 5G: 90W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत भी है खुश करने वाली

0
184
poco f6 5g Launched in India
poco f6 5g Launched in India

पोको ने अपने नए फोन Poco F6 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Poco F6 5G के Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। Poco F6 5G के साथ OLED डिस्प्ले दी गई है और इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। Poco F6 5G के साथ 5,000mAh की बैटरी है जिसके साथ 90W की वायर फास्ट चार्जिंग भी है।

Poco F6 5G की कीमत
Poco F6 5G की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। Poco F6 5G को ब्लैक और टाइटेनियम कलर में 29 मई से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ बैंक ऑफर भी मिल रहा है जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपये हो जाएगी।

Poco F6 5G की स्पेसिफिकेशन
Poco F6 5G में एंड्रॉयड 14 आधारित HyperOS है। फोन को चार साल तक अपडेट मिलेगा। इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,400 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। इसमें 12GB तक LPPDDR5x रैम और 512GB तक की स्टोरेज है।

Poco F6 5G का कैमरा
पोको के इस फोन में डुअल ट्रिपल कैमरा है जिसमें दोलेंस 50 मेगापिक्सल के हैं। कैमरे के साथ OIS और EIS दोनों का सपोर्ट है। एक लेंस 8 मेगापिक्सल का भी है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का OV20B कैमरा दिया गया है। फोन के साथ Iceloop कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

Poco F6 5G में 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS/AGPS, Galileo, GLONASS, Beidou और USB Type-C है। इसमें डुअल स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो है जिसके साथ Hi-Res का भी सर्टिफिकेशन है। फोन को IP64 की रेटिंग मिली है। फेस अनलॉक के अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो कि इन-डिस्प्ले है।

Poco F6 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 90W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन के साथ बॉक्स में 120W का चार्जर मिलेगा। फोन का कुल वजन 179 ग्राम है।