कंपनी पोको ने भारतीय बाजार में बजट स्मार्टफोन ‘POCO C65’ लॉन्च कर दिया। बायर्स इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 18 दिसंबर दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। कंपनी ने स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- पेस्टल ब्लू और मैट ग्रीन में भारतीय बाजार में उतारा है।
बात फोन की कीमत की करें तो स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB+128GB वैरिएंट का प्राइस ₹8,499, 6GB+128GB का ₹9,499 और 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत ₹10,999 है।
ये भी पढ़ें: Realme C67 5G भारत में लॉन्च, कम कीमत पर मिलेंगे आईफोन जैसे फीचर्स
POCO C65 के क्या है स्पेसिफिकेशन्स?
- डिस्प्ले : पोको C65 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी।
- प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 2.0GHz तक की CPU स्पीड मिल जाएगी। फोन में एंड्राइड 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
ये भी पढ़ें: 16GB रैम वाला सुपरफास्ट फोन iQOO 12 भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए पोको C65 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।
- कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी की बात करें तो पोको C65 में 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C मिल जाता है।
Meet the Poco C65: Perfect Design, Superior Display!
Save the link in Bio!
Grab #TheBigDeal , First sale on 18th Dec, 12noon @Flipkart, starting at Rs 7,499**.#POCOIndia #POCOC65 pic.twitter.com/m9eWlVjoKr
— POCO India (@IndiaPOCO) December 17, 2023
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।