Paytm से रिचार्ज करते वक्त ऐसे पा सकते हैं 100 रुपए का कैशबैक, जानिए और भी कई ऑफर

0
399

देश में चल रही नोट बंदी और उसके बाद पैसे मिलने में हो रही दिक्कतों के चलते सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट का सहारा ज्यादा ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप मोबाइल रिचार्ज के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो यहां आपके काम की खबर है। Paytm से रिचार्ज या बिल पेमेंट करते वक्त आप इस तरीके से 100 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं।

दरअसल CouponDunia वेबसाइट के मुताबिक, कूपन कोड GRAB100 का इस्तेमाल करके यूजर्स को 100 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इस प्रोमो कोड का इस्तेमाल प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज, पोस्टपेड मोबाइल बिल, डीटीएच रीचार्ज, डेटाकार्ड रीचार्ज, लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड ट्रांजेक्शन के लिए किया जा सकता है।

इस तरह करें इस्तेमाल:

रिचार्ज के लिए मोबाइल/डीटीएच/डेटाकार्ड/लैंडलाइन नंबर डालें।
ऑपरेटर व सर्किल सलेक्ट करें और रिचार्ज का अमाउंट डालें।
नीचे दिए गए Proceed to Recharge ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब Have a Promocode ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां प्रोमोकोड डाल दें।
अब Proceed to Pay करने के बाद रिचार्ज कर लें। कुछ समय में आपको कैशबैक मिल जाएगा।

क्या है शर्त:

कूपन कोड 100 या उससे अधिक के रिचार्ज व बिल पेमेंट पर काम करेगा।
प्रोमोकोड को एक महीने में एक बार इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एक बार में 10 रुपए का कैशबैक मिलेगा और कोड अगले 10 महीने तक हर माह इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह एयरटेल सर्विस उपभोक्ताओं के लिए नहीं है।
नवंबर में कोई कैशबैक नहीं मिलेगा, हालांकि यूजर अगले 10 महीने तक कोड इस्तेमाल करने के योग्य हो जाएगा।

इसके अलावा ये हैं ऑफर:

रविवार को वोडाफोन रिचार्ज पर 5 फीसदी कैशबैक पाने के लिए इस्तेमाल करें कोड- VODA5
100 रुपए प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज पर 10 रुपए का कैशबैक, इस्तेमाल करें कोड- PREPAID100