फेस्टिवल सीज़न में पैनासोनिक लाया 6,990 रुपए का P77 स्मार्टफोन

0
445

फेस्टिवल सीजन के मद्देनज़र पैनासोनिक इंडिया ने गुरूवार को सिर्फ 6,990 रुपए कीमत वाला नया 4जी स्मार्टफोन P77 लॉन्च कर दिया है। ये फोन कम कीमत वाली कैटेगरी में खूब सारवे फीचर्स के साथ-साथ 4जी/वीओएलटीई नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। ये फिलहाल दो कलर्स क्रीम और व्हाइट में उपलब्ध कराया गया है।

पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने एक बयान जारी कर बताया कि हम 6,990 रुपये के किफायती मूल्य पर हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए 4जी/वीओएलटीइ तकनीक के साथ नए पी77 को लांच कर खुश हैं। इस उपकरण के साथ, हम हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए बेहतर डिजाइन और गुणवत्ता के उत्पादों की पेशकश करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं।’’

panasonic p77
panasonic p77

पी77 एक ड्यूअल सिम फोन है जिसका स्क्रीन 5 इंच आकार का एचडी डिस्प्ले से लैस है। इसमें एक गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ एक जीबी रैम है। इसकी आतंरिक स्टोरेज क्षमता 8 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है। यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा इसमें 8 मेगापिक्सल पिछला कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ तथा 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा सेल्फी के लिए है।