अब WhatsApp पर चलेगा ChatGPT, बस करना होगा ये नंबर डायल, जानें पूरा प्रोसेस?

OpenAi ने ChatGPT का सपोर्ट अब WhatsApp पर भी दे दिया है। अगर आप वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए बस छोटा सा प्रॉसेस फॉलो करना होगा।

0
86

अगर आप भी ChatGPT (Chatgpt whatsapp number) का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी आपके लिए कुछ खास लेकर आई है। जी हां, अब आपको ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। बल्कि अब आप WhatsApp के जरिए एक मैसेज करके भी चैटजीपीटी यूज कर सकते हैं। दरअसल अब आपका इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ही चैटजीपीटी ऐप का काम करेगा। OpenAI ने अब ChatGPT को दुनियाभर के करोड़ों वॉट्सऐप यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है।

OpenAi ने ChatGPT का सपोर्ट अब WhatsApp पर भी दे दिया है। अगर आप वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए बस छोटा सा प्रॉसेस फॉलो करना होगा। कंपनी की तरफ से एक नंबर शेयर किया गया है जिसे डायल करने के बाद आप अपने वॉट्सऐप पर ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें: UPPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर के 604 पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन
ये भी पढ़ें: Poco M7 Pro और Poco C75 लॉन्च, जानें किसके फीचर्स है बेहतर और कीमत

ChatGPT WhatsApp पर कैसे इस्तेमाल करें?

  • अब WhatsApp पर ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक नंबर सेव करना होगा।
  • कॉन्टेक्ट्स में जाएं और इस 1-800-242-8478 नंबर को सेव कर लें।
  • इसके बाद WhatsApp के कांटेक्ट लिस्ट में जाएं और इस ChatGPT के नंबर पर Hi का मैसेज करें।
  • अब आप यहां से ChatGPT को सीधे WhatsApp पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जैसे आप ChatGPT से कोई सवाल पूछते हैं ऐसे ही अब आप WhatsApp पर चैटबॉट से बात कर सकते हैं।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

क्या-क्या काम करता है ChatGPT
बता दें कि Meta के मैसेजिंग ऐप WhatsApp के दो अरब मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। OpenAI ने बताया कि चैटबॉट से बातचीत करने वाले यूजर्स किसी भी प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं। ChatGPT क्रिएटिव राइटिंग, प्रोजेक्ट प्लानिंग, मेकिंग रेकमेंडेशन्स और जनरल कन्वर्सेशन जैसे काम में मदद कर सकता है। बता दें कि यह घोषणा OpenAI की “12 Days of Christmas” सीरीज का हिस्सा है, जिसके तहत दिसंबर में टेक्स्ट-टू-वीडियो प्लेटफॉर्म Sora और $200 per मंथ Premium Membership पेश की गई, जो कंपनी के सबसे पावरफुल AI मॉडल तक एक्सेस दे रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।