OpenAI का नया AI मॉडल जीपीटी-4ओ लॉन्च, जानिए कैसे करेगा काम?

OpenAI का चैटजीपीटी लगातार अपग्रेड हो रहा है। अब कंपनी ने अपना लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) जीपीटी-4ओ पेश किया है।

0
396

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ChatGPT अब इंसानों की तरह इमोशन के साथ बात कर सकेगा। 2022 के अंत में लॉन्च होने के बाद से OpenAI का चैटजीपीटी लगातार अपग्रेड हो रहा है। अब कंपनी ने अपना लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) जीपीटी-4ओ पेश किया है।

चैटजीपीटी का नया वर्जन जीपीटी-4ओ रैपिड फायर मोड में नैचुरल आवाज में बातचीत करने में सक्षम है। इसे अब तक का सबसे तेज और सबसे पावरफुल AI मॉडल बताया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि नया मॉडल चैटजीपीटी को ज्यादा स्मार्ट और इस्तेमाल में आसान बनाएगा।

जीपीटी-4ओ क्या है?
जीपीटी-4ओ को ह्यूमन कंप्यूटर इंटरैक्शन को बढ़ाने के लिए डेवलप किया गया है, जिसे एक को रेवोल्यूशनरी AI मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। यह यूजर्स को टेक्स्ट, ऑडियो और इमेज के किसी भी कॉम्बिनेशन को इनपुट करने और उसी फ्रॉर्मट में रिस्पांस रिसीव करने का ऑप्शन देता है। यह जीपीटी-4ओ को एक मल्टीमॉडल AI मॉडल बनाता है।

ये भी पढ़ें: हैंग हो रहा है आपका मोबाइल फोन तो बस अपना लें ये ट्रिक्स

50 लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा जीपीटी-4ओ
ChatGPT का यह नया मॉडल डेस्कटॉप, मोबाइल ऐप और वेब वर्जन पर फ्री और पेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, पेड यूजर्स को बेहतर स्पीड और ज्यादा कैपेसिटी लिमिट मिलेगी। यह 50 लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा।

नया ऐप बनाने के लिए यह API के माध्यम से भी उपलब्ध होगा। जीपीटी-4ओ जीपीटी-4 टर्बो की तुलना में दोगुनी रफ्तार से काम करता है। कंपनी ने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि जीपीटी-4ओ की सभी कैपेबिलिटी को रोलआउट किया जाएगा, लेकिन इसकी टेक्स्ट और इमेज कैपेबिलिटीज को ChatGPT में रोलआउट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Instagram पर इन 2 नए फीचर्स की मदद से बढ़ेंगे फॉलोवर्स, बस जानिए ये सेटिंग

क्यो है जीपीटी-4ओ खास
जीपीटी-4ओ इंसानों की तरह आपसे बात कर सकता है। इसे इस्तेमाल करते हुए आपको ये नहीं लगेगा कि आप किसी AI बॉट से बात कर रहे हैं। कंपनी ने मशीन और इंसानों के बीच के कन्वर्सेशन को नैचुरल बनाने के लिए जीपीटी-4ओ को कई वॉयस एक्सेंट दिए हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।