OpenAI ने अपना नया वर्जन चैटजीपीटी प्रो लॉन्च (openai chatgpt pro) कर दिया है। नया मॉडल o1 अब ChatGPT Plus और Team यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। OpenAI ने इस मॉडल को ‘Shipmas’ के तहत रिलीज किया है और इसके साथ ही पुराने o1-प्रिव्यू मॉडल को खत्म कर दिया गया है। ChatGPT Pro की कीमत $200 (अनुमान ₹17,000) प्रति महीने होगी।
कंपनी ने मौजूदा Plus Tier को भी बनाए रखा है, जिसकी कीमत $20 (अनुमान ₹1,700) प्रति महीने है। Plus Tier में सभी मॉडलों तक पहुंच, नई सुविधाओं का जल्दी एक्सेस और अन्य लाभ शामिल हैं, लेकिन इसमें एडवांस्ड o1 वर्जन उपलब्ध नहीं होगा।
OpenAI का o1 मॉडल एक AI सिस्टम है, जिसे खास तौर पर आपकी जरूरतों के हिसाब से बेहतर और सही जवाब देने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी के मुताबिक, इस नए वर्जन में पहले से कहीं ज्यादा शक्ति, गति और सटीकता है। इसके साथ ही, यह बेहतर तरीके से कोडिंग और गणित कर सकता है, साथ ही इमेजेस पर ‘रीज़निंग’ (सोचने) के जवाब भी दे सकता है।
ये भी पढ़ें: Vishal Mega Mart IPO: इस दिन खुलेगा 8000 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानें GMP और प्राइस बैंड!
OpenAI o1 is now out of preview in ChatGPT.
What’s changed since the preview? A faster, more powerful reasoning model that’s better at coding, math & writing.
o1 now also supports image uploads, allowing it to apply reasoning to visuals for more detailed & useful responses. pic.twitter.com/hrLiID3MhJ
— OpenAI (@OpenAI) December 5, 2024
ChatGPT Pro किसके लिए होगा इस्तेमाल
OpenAI का ChatGPT Pro खासकर प्रोफेशनल्स के लिए है। इसमें GPT-4o, OpenAI o1, और Advanced Voice जैसे टूल्स का अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, OpenAI ने ChatGPT Pro Grant Program भी शुरू किया है, जिसमें 10 ग्रांट्स मेडिकल रिसर्च के लिए दिए जाएंगे।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
OpenAI का o1 मॉडल में क्या है खास
o1 मॉडल का अपडेटेड वर्शन अब ज्यादा तेजी से काम करेगा और जवाबों में संक्षिप्तता रखेगा, जिससे कि आप तेजी से सही जानकारी पा सकेंगे। इसके अलावा, अब o1 में कई नई क्षमताएं जोड़ी गई हैं, जैसे कि फंक्शन कॉलिंग, विजन, डेवलपर मैसेजेस और संरचित आउटपुट्स, जो सिस्टम के साथ बेहतर इंटरएक्शन को सक्षम बनाते हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।