टेक कंपनी वनप्लस आज (16 जुलाई) ‘वनप्लस समर लॉन्च इवेंट’ का आयोजन किया। इस आयोजन के तहत कंपनी ने 4 नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने एक नया फोन, नया टैबलेट, नया स्मार्टवॉच और एक नया ईयरबड्स लॉन्च किया है। सबसे पहले बात करते हैं वनप्लस के नए ईयरबड्स यानी OnePlus Nord Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R की।
OnePlus Nord Buds 3 Pro की कीमत और फीचर्स
ईयरफोन 49dB तक एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC), डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी और कस्टमाइजेबल इक्वलाइजर सेटिंग्स से लैस आते हैं। ये ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन Hey Melogy ऐप के साथ कंपेटिबल हैं और कुल मिलाकर 44 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया करते हैं।
ये भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन के इस फीचर ने मार्केट में मचाई धूम, जानें क्या है कीमत
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…
ईयरफोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP55 रेटेड हैं और कहा गया है कि इनमें मौजूद थ्री-माइक सिस्टम क्लीयर कॉल एक्सपीरिएंस देता है। कीमत की बात करें तो, भारत में में 3,299 रुपये है। यह भारत में 20 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस ईयरबड्स को अगर आप अभी ऑर्डर करेंगे तो आपको 300 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
The all-new #OnePlusNordBuds3Pro is here. Immerse yourself in Shhh-eer Silence with upto 49dB of active noise cancellation.#OnePlusSummerLaunchEvent #NeverSettle pic.twitter.com/HxAsEdtQ5g
— OnePlus India (@OnePlus_IN) July 16, 2024
OnePlus Watch 2R की कीमत
OnePlus Watch 2R को दो डिजाइन में लॉन्च किया गया है – क्लासिक डिजाइन और एल्यूमिनियम डिजाइन. यह IP68 सर्टिफाइड है, जिसके कारण यह धूल-मिट्टी और पसीने से सेफ रखेगा। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। यह 20 जुलाई से बिक्री के लिए पेश होगा।
With Wear OS powered by Google and advanced fitness tracking, #OnePlusWatch2r is your perfect workout buddy.
Tune in to the livestream: https://t.co/OvQIq6kP9u#OnePlusSummerLaunchEvent #OnePlusWatch2r pic.twitter.com/bGNXt12FZi— OnePlus India (@OnePlus_IN) July 16, 2024
OnePlus Watch 2R को स्मार्ट मोड में बिना चार्ज किए लगभग 12 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉच 2आर में Snapdragon W5 + BES2700 डुअल चिपसेट दिया गया है। इसमें 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल रहा है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स की है। इसके अलावा लेदर चेसिस, 2.5 ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग और IP68 सर्टिफिकेशन इसकी खूबियों में शामिल हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।