OnePlus Pad 2 स्मार्ट Keyboard के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Pad 2 को OnePlus Stylo 2 और Smart Keyboard के साथ लैपटॉप में बदला जा सकता है। स्टाइलस 16,000 प्रेशर सेंसिटिविटी लेवल और 240Hz टच सैंपलिंग रेट से लैस आता है

0
181

वनप्लस ने अपना OnePlus Pad 2 लॉन्च कर दिया है। इसे निंबस ग्रे (Nimbus Gray) कलर में लॉन्च किया गया है। वनप्लस के इस पैड का साइज मिनी लैपटॉप जैसा है, यानी आपको पैड के डिजाइन और कीमत में लैपटॉप का एक्सपीरियंस मिल रहा है। इसका डिस्प्ले काफी शानदार है। इसके किनारों पर कंपनी ने 6 स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे। इसकी कीमत की बात करें तो ये आपको 39,999 रुपये में मिल जाएगा, अगर आपके पास ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आप 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। ये आपको 1 अगस्त से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने के लिए मिल जाएगा। एडवांस कीबोर्ड की कीमत की बात करें तो ये 8,499 रुपये का है, वहीं स्मार्ट पेंसिल(OnePlus Stylo 2) आपको 5,499 रुपये में मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 लॉन्च, AI के इस पॉवरफुल फीचर ने बनाया फोन को खास, जानें कीमत

OnePlus Pad 2 स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Pad 2 Android 14-बेस्ड OxygenOS 14 है। इसमें 12.1 इंच 3K (2,120×3,000 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 303ppi पिक्सल डेंसिटी, 88.40 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 900 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल है। स्क्रीन में डॉल्बी विजन सपोर्ट भी है। टैबलेट Snapdargon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है, साथ में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है।

ये भी पढ़ें:  OnePlus Watch 2R और OnePlus Nord Buds 3 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…

OnePlus Pad 2 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इसमें क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं। OnePlus Pad 2 में 9,510mAh की बैटरी है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका माप 268.66×195.06×6.49 mm और वजन 584 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7, डुअल-बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। टैबलेट फेस रिक्गनिशन को सपोर्ट करता है। इसमें हाई-रेज सर्टिफिकेशन के साथ छह-स्पीकर सिस्टम है।

OnePlus Pad 2 के Keyboard के बारें में
OnePlus Pad 2 को OnePlus Stylo 2 और Smart Keyboard के साथ लैपटॉप में बदला जा सकता है। स्टाइलस 16,000 प्रेशर सेंसिटिविटी लेवल और 240Hz टच सैंपलिंग रेट से लैस आता है, जबकि कीबोर्ड में 8,640 mm चौकोर टचपैड है। पोर्टेबल कीबोर्ड में एक मैग्नेटिक होल्डर और एडजस्टेबल टिल्ट मिलता है, जो 110 डिग्री से 165 डिग्री तक टिल्ट होता है। इसे पोगो-पिन और ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। OnePlus Stylo 2 में 80mAh की बैटरी है और यह मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वनप्लस स्मार्ट कीबोर्ड में 205mAh की बैटरी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।