टेक कंपनी वनप्लस आज यानी 19 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन ‘वनप्लस ओपन’ ( OnePlus Open) लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि फोल्डेबल सेगमेंट में यह सबसे हल्का फोन है, जिसका वेट 238 ग्राम है। फोन के बैक पैनल में ट्रीपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
वनप्लस ओपन को 16GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी प्राइस ₹1,39,999 है। स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर आज से ही शुरू हो गया है। 27 अक्टूबर से यह फोन जनरल सेल में भी अवेलेबल हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: दुनिया का पहला फ्लिप स्मार्टफोन Oppo Find N3 Flip भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
वनप्लस ओपन : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
The all-new #OnePlusOpen launch is almost upon us. Tune in today at 7.30 PM IST, and be #OpenForEverything. https://t.co/rX5FD0rQ9V
— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 19, 2023
-
वनप्लस ओपन : स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: वनप्लस ओपन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाले दो एमोलेड डिस्प्ले दिए गए हैं। इसमें कवर डिस्प्ले 6.31 इंच और मेन डिस्प्ले 7.82 इंच का है। फोन में 2,800 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है।
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड-13 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन OS इस फोन में मिल रहा है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल में 48MP + 64MP+ 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग : वनप्लस ओपन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,805mAh की बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें: Apple की फेस्टिव सेल शुरू, देखें कौन से डिवाइस पर कितना डिस्काउंट
Think you know how to flex? Watch us.#OnePlusOpen #OpenforEverything
— OnePlus India (@OnePlus_IN) October 17, 2023
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।