टेक कंपनी वनप्लस ने वनप्लस नॉर्ड CE4 (OnePlus Nord CE4) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ₹24,999 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। वनप्लस नॉर्ड CE4 (OnePlus Nord CE4) स्मार्टफोन की मार्बल बॉडी और कैमरा ज्यादा चर्चा में है।
वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज बैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले ऑप्शन की कीमत ₹24,999 और 8GB RAM + 256GB की प्राइस ₹26,999 है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 4 अप्रैल से सेल शुरु हो रही है।
ये भी पढ़ें: आपके भी हैं Twitter/X पर 2000 से ज्यादा फॉलोअर्स, फ्री में मिलेगी ये खास सुविधा
OnePlus Nord CE4: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : वनप्लस नॉर्ड CE4 में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1100 नीट्स है और रेजोल्यूशन 2412×1080 हैं।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नॉर्ड CE4 के रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
- सॉफ्टवेयर : फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन ओएस मिलेगा।
- बैटरी और चार्जिंग : वनप्लस नॉर्ड CE4 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन बैटरी हेल्थ इंजन भी दिया गया है।
- कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट के साथ स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का भी ऑप्शन दिया गया है।
OnePlus Nord CE4 खास क्या है?
वनप्लस नॉर्ड CE4 स्मार्टफोन का स्क्रीन पानी से गिला होने पर भी टच रेस्पॉन्स करेगा। कंपनी ने स्मार्टफोन में एक्वाटच डिस्प्ले दिया है। इस फोन को इसका ये फीचर खास बनाता है।
Now that you know everything there is to know about the #OnePlusNordCE4, get in line to get one for yourself. No pushing!
Get yours on 4th April and get a Nord Buds 2r at no additional cost. pic.twitter.com/O2BRy3BYSE— OnePlus India (@OnePlus_IN) April 1, 2024
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।