Nothing Phone 2a का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

291
Nothing Phone 2a

नथिंग ने अपने नए फोन Nothing Phone 2a का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च किया है। Nothing Phone 2a के स्पेशल एडिशन को रेड, येल्लो और ब्लू कलर में पेश किया गया है। Nothing Phone 2a को 12 जीबी रैम और 258 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। Nothing Phone 2a की बिक्री जून के पहले सप्ताह से फ्लिपकार्ट से होगी। फोन के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

Nothing Phone 2a Special Edition की कीमत
Nothing Phone 2a के स्पेशल एडिशन को एक ही वेरियंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है जिसकी कीमत 27,999 रुपये है। फोन के साथ 1,000 रुपये की छूट भी मिल रही है। इसकी बिक्री 5 जून से शुरू होगी। बता दें कि Nothing Phone 2a के रेगुलर मॉडल को इसी साल मार्च में भारत में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Nothing Phone 2a Special Edition की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone 2a स्पेशल एडिशन की डिजाइन रेगुलर मॉडल के व्हाइट कलर पर आधारित है, लेकिन इसके रियर पैनल पर रेड, येल्लो और ब्लू कलर एक साथ दिए गए हैं। कैमरा के पास ग्रे कलर है। कलर्स को लेकर इस मॉडल पर खूब काम किया गया है।

ये भी पढ़ें: Poco F6 5G: 90W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत भी है खुश करने वाली

Nothing Phone 2a के स्पेशल एडिशन में भी 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है जिसके साथ 30Hz-120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।

ये भी पढ़ें: जीपीएस सपोर्ट के साथ Boat Wave Sigma 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 2,000 रुपये से भी कम

Nothing Phone 2a में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को IP54 की रेटिंग मिली है और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।