Nothing Phone 2a भारत में लॉन्च, जानें फोन की कीमत और फीचर्स

0
358

UK बेस्ड कंपनी नथिंग ( Nothing Phone 2a) भारत सहित ग्लोबल मार्केट में फोन 2a को लॉन्च कर दिया है। यह नथिंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपए है। कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है।

जबकि, 8GB+256GB की प्राइस 25,999 रुपए और 12GB+256GB की कीमत कंपनी ने 27,999 रुपए रखी है। बायर्स इसे कल यानी 6 मार्च से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें: इस शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Galaxy F15 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

नथिंग फोन 2A: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : नथिंग फोन 2a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच की 10 बीट फ्लेक्जिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300 नीट्स की है।
  • प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर दिया दिया गया है। फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड नथिंग OS 2.5 कस्टम स्किन मिलेगा।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: क्या है अनंत अंबानी की घड़ी की खासियत और कीमत? जानें सबकुछ

  • बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।