Noise की नई AI स्मार्टवॉच लॉन्च, स्टाइल और फिटनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, जानें कीमत

68

भारत की सबसे लोकप्रिय स्मार्टवॉच कंपनियों में से एक, Noise ने अपनी नई ColorFit Pro 6 Series लॉन्च की है। इसमें दो मॉडल- ColorFit Pro 6 और ColorFit Pro 6 Max शामिल हैं। यह सीरीज़ अपने दमदार फीचर्स, आधुनिक डिजाइन, और एडवांस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के कारण चर्चा में है।आइए जानते हैं, Noise ColorFit Pro 6 Series के फीचर्स और कीमत के बारें में सबकुछ..

सबसे पहले बात करें डिजाइन की तो नई ColorFit Pro 6 Series का डिज़ाइन बेहद स्टाइलिश और प्रीमियम है। वॉच को सिलिकॉन और मेटल स्ट्रैप्स दोनों ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। वाटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन (5ATM) जो इसे स्विमिंग के लिए उपयुक्त बनाता है।

वहीं ColorFit Pro 6 Series डिस्प्ले 1.8-इंच AMOLED डिस्प्ले जो हाई रेजोल्यूशन और बेहतर ब्राइटनेस के साथ आता है। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और 500+ वॉच फेसेस के साथ कस्टमाइज़ेशन का ऑप्शन। इसकी बैटरीपरफॉर्मेंस के बारें में कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक चलने वाली बैटरी। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जिससे सिर्फ 30 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।

वहीं, ColorFit Pro 6 Max न केवल ऊपर बताए गए सभी फीचर्स को सपोर्ट करता है बल्कि बेहतर आउटडोर एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए बिल्ट-इन जीपीएस भी ऑफर करता है। इसमें थोड़ी बड़ी 1.96-इंच (410×502 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन और स्टेनलेस स्टील बिल्ड है। स्मार्टवॉच में 5ATM वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है और ये 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करने का दावा करती है।

ये भी पढ़ें: Galaxy S25 Series लॉन्च होने से पहले लीक हुई जानकारी, चौंका देंगे आपको ये लेटेस्ट दमदार फीचर्स

Noise ColorFit Pro 6 की कीमत
कंपनी ने Noise ColorFit Pro 6 की शुरुआती कीमत ₹4,999 रखी है। सिलिकॉन और मेटल स्ट्रैप के साथ अलग-अलग वेरिएंट्स उपलब्ध। इसे Noise की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon, और Flipkart से भी खरीदा जा सकता है। 22 जनवरी से ऑर्डर कर सकते हैं।

ColorFit Pro 6 Max की कीमत लेदर (ब्राउन टाइटेनियम और कॉपर ब्लैक), मैग्नेटिक (ग्रीन टाइटेनियम और सिग्नेचर ब्राउन) और सिलिकॉन (जेट ब्लैक और ब्लू टाइटेनियम) स्ट्रैप ऑप्शन के लिए 7,499 रुपये है। ये स्मार्टवॉच प्योर टाइटेनियम और क्रोम ब्लैक कलर ऑप्शन में मेटल स्ट्रैप के साथ भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी संगठन का दावा-महाकुंभ में कराया ब्लास्ट, मीडिया संस्थानों को भेजा ईमेल

ColorFit Pro 6 के फीचर्स

हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग
हेल्थ सेंसर: 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग। ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) ट्रैकिंग। नया स्ट्रेस मॉनिटरिंग फीचर, जो आपकी मानसिक स्थिति को ट्रैक करता है। फिटनेस ट्रैकिंग: 150+ स्पोर्ट्स मोड्स जैसे रनिंग, साइक्लिंग, योगा आदि। AI-पावर्ड हेल्थ कोच, जो आपकी डेली एक्टिविटी को मॉनिटर करके सुझाव देता है। स्लीप ट्रैकिंग: डीप स्लीप और लाइट स्लीप को अलग-अलग ट्रैक करने की सुविधा।

ये भी पढ़ें: “आज होगा ग्रहों का महासंगम” 396 अरब साल में पहलीबार, जानें क्या है प्लैनेट परेड?


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

स्मार्ट फीचर्स से भरपूर ColorFit Pro 6 

एआई असिस्टेंट: Alexa और Google Assistant के सपोर्ट के साथ वॉइस कंट्रोल।
कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन: स्मार्टवॉच पर कॉल, मैसेज और ऐप नोटिफिकेशन का तुरंत अलर्ट।
मल्टीपल कनेक्टिविटी: Bluetooth 5.3, जो तेज़ और स्थिर कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल: स्मार्टवॉच से म्यूजिक प्लेबैक और फोन कैमरा को कंट्रोल करने की सुविधा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।