फोर्थ जनरेशन मारुति स्विफ्ट 6 लाख में लॉन्च, जानें एडवांस फीचर्स और माइलेज के बारें में

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की इस कार की बुकिंग पिछले दिनों 11,000 रुपए की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है और डिलीवरी इसे महीने की जा सकती है।

0
339

मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि MT ट्रांसमिशन के साथ कार 24.8kmpl का माइलेज देती है। वहीं, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ 25.7kmpl का माइलेज मिलेगा। इसके अलावा, न्यू जेन स्विफ्ट में वायरलेस चार्जर, मल्टी इंफॉर्मेशन स्क्रीन, 6 एयर बैग के साथ ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की इस कार की बुकिंग पिछले दिनों 11,000 रुपए की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है और डिलीवरी इसे महीने की जा सकती है। इसके अलावा नई स्विफ्ट छह मोनो-टोन और तीन डुअल-टोन सहित नौ कलर ऑप्शन में मिलेगी। सिजलिंग रेड, लस्टर ब्लू, नोवेल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट मोनो-टोन कलर हैं।

डुअल टोन में स्विफ्ट मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ लस्टर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Amazon Summer Sale में घटे बेस्ट AC ब्रांड्स के दाम, मिल रही है 60% की छूट, देखें ऑफर्स

जानिए नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट के बारें में

फीचर्स और इंटीरियर
नई स्विफ्ट में 360-डिग्री कैमरा और कई ADAS फीचर्स जैसे डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और कोलिजन शमन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा वेंटीलेटेड सीटें, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 6-एयरबैग भी मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: घरेलू कंपनी BOULT ने भारत में लॉन्च किए अपने पहले साउंडबार, शुरुआती कीमत 4,999 रुपये

सुजुकी ने कार के इंटीरियर में भी चेंजेस किए हैं। न्यू जनरेशन स्विफ्ट में ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन थीम के साथ बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट मिलता है, जो फ्रॉन्क्स, बलेनो और ब्रेजा से इन्स्पायर्ड है। इसमें 9.0-इंच के फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट, स्लीक एसी वेंट और नीचे HVAC कंट्रोल मिलता है। अन्य फीचर्स में वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार तकनीक, स्टीयरिंग-माउंटेड नियंत्रण और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि शामिल हैं।



ये भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किए iPad Air और iPad Pro, जानिए कीमत और खूबियां


इंजन
नई स्विफ्ट के ट्रांसमिशन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, इसे CNG और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है। पॉपुलर हेचबैक में सबसे बड़ा बदलाव इसके पावरट्रेन में मिलेगा। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाले K12 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन की जगह जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।