Apple ने लॉन्च किए iPad Air और iPad Pro, जानिए कीमत और खूबियां

0
268

कंपनी Apple ने अपने लेटेस्ट लॉन्च इवेंट Apple Let Loose 2024 में नए आईपैड मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के दौरान iPad Air और iPad Pro से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ ही कंपनी New Magic Keyboard और पेन्सिल को भी मार्केट में उतारा है।

Apple iPad Air स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: iPad Air में 10.9-इंच की Liquid Retina (LCD) स्क्रीन दिया गया है। इसका रेजलूशन 2360×1640 पिक्सल है। इसके साथ ही इस साल आईपैड एयर को 13-इंच डिस्प्ले के साथ भी पेश किया गया है। इसका रेजलूशन भी थोड़ा ज्यादा है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: Apple के लेटेस्ट iPad Air को M2 चिप के साथ पेश किया गया है, जो Apple के Neural Engine के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि नया iPad Air की सीपीयू परफॉर्मेंस 15 प्रतिशत और जीपीयू परफॉर्मेंस 25 फीसद बेहतर है। Apple का कहना है कि यह चिप M1 की तुलना में 50 प्रतिशत फास्ट है। यह डिवाइस iPadOS  17 पर रन करता है।

कैमरा: iPad Air में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इस फोन के बैक में 12-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, जो इमेज स्टेबलाइजेशन और Smart HDR सपोर्ट दिया गया है। यह आईपैड 4K रेजूलोशन और 60fps तक स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

कीमत: iPad Air (2024) को भारत में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह कीमत 11-इंच मॉडल के Wi-Fi मॉडल की है। इसके साथ ही 11 इंच Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत 79,990 रुपये है। वहीं 13 इंच वाले Wi-Fi और Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत क्रमश: 74,900 रुपये और 94,900 रुपये है। दोनों ही मॉडल 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में आते हैं।

कलर: Apple iPad Air को चार कलर ऑप्शन ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट में पेश किया गया है। भारत इनकी बिक्री 15 मई से शुरू होगी।

अन्य फीचर्स : Apple के नए iPad Air मॉडल में Wi-Fi, Bluetooth, और GPS कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही सेल्यूलर मॉडल 5G सपोर्ट के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है, जो 20W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। इसमें बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन के लिए टच आईडी दिया गया है।

Apple iPad Air Pro स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: iPad Pro (2024) मॉडल को 11-इंच और 13-इंच डिस्प्ले साइज में पेश किया गया है। दोनों ही मॉडल Apple के नए Tandem OLED स्क्रीन के साथ पेश किए गये हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz (ProMotion) है। यह True Tone सपोर्ट और P3 वाइड कलर गौमट कवरेज सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर: Apple का iPad Pro (2024) को M4 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यह कंपनी का टैबलेट के लिए पेश किया गया सबसे पावरफुल चिपसेट है। Apple का यह भी कहना है कि यह ऑन-डिवाइस AI टास्क के लिए Neural Engine सपोर्ट के साथ आता है।

कैमरा: आईपैड प्रो के फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेंसर Center Stage सपोर्ट करता है। इसके साथ ही iPad Pro के रियर पैनल में 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 10-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में LiDAR स्कैनर भी दिया है।

कीमत: आईपैड प्रो में एपल ने मैजिक कीबोर्ड प्रो और एपल मैजिक पेंसिल का सपोर्ट दिया है। आईपैड प्रो के 11 इंच मॉडल की कीमत 999 डॉलर (करीब 83,380 रुपये) है, वहीं 13 इंच मॉडल की कीमत 1299 डॉलर (करीब 1,08,419 रुपये) है। वहीं एपल भारत में इसकी क्या प्राइस रखेगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स: iPad Pro में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, Bluetooth, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यह Thunderbolt 4 और 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।