New Aadhaar App: आधार रखने का झंझट हुआ खत्म, लॉन्च हुआ नया ऐप, जानें कैसे काम करेगा

57

डिजिटल सुविधा और गोपनीयता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र ने एक नया आधार ऐप (New Aadhaar App) लॉन्च किया है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को अपने आधार विवरण को डिजिटल रूप से सत्यापित और साझा करने की सुविधा देगा। इससे आधार कार्ड ले जाने या फोटोकॉपी जमा करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करके इस बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया नए ऐप के आने से ना आपको अपने साथ आधार रखने की जरूरत होगी और ना ही आधार कार्ड की फोटो कॉपी रखने की जरूरत होगी। इस ऐप के जरिए आधार वेरीफिकेशन बहुत तेज और  सुरक्षित हो जाएगा। ऐप में फेस आईडी ऑथेंटिकेशन के विकल्प से आप अपनी पहचान साबित कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Loco Pilot Recruitment: रेलवे में 10वीं पास युवाओं के 9900 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

जिस तरह यूपीआई ऐप्स काम करती हैं। जब आपको यूपीआई पेमेंट करना होता है। तो आप क्यूआर कोड स्कैन करते हैं। और आप पैसे अपने खाते से दूसरे खाते में भेज देते हैं। वैसे ही अगर आपको कुछ जानकारी शेयर करनी होगी तो आपको बस अपनी ऐप से क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद आपको फेस आईडी ऑथेंटिकेशन करना होगा। इस ऐप में आपको यह सुविधा भी मिलेगी आप जितनी जानकारी शेयर करना चाहे उतनी ही कर सकेंगे। इससे आधार कार्ड यूजर की प्राइवेसी भी सुरक्षित बनी रहेगी।

बता दें, आपको बता दे भारत सरकार की ओर से जारी की गई है अप फिलहाल बीटा वर्जन में है लेकिन जल्द ही इसे लोगों के लिए भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ऑफिशियल अकाउंट पर इसकी डेमो वीडियो पोस्ट की है। जिसमें दिखाई जा रहा है किस तरह एक शख्स अपने फोन से ऐप के जरिए एक क्यूआर कोड स्कैन कर रहा है और उसके बाद फेस आईडीऑथेंटिकेशन कर रहा है। इसके बाद उसका आधार वेरिफिकेशन सक्सेसफुल हो गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।