4 कैमरों के साथ Motorola One Macro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

0
1125

Motorola ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Motorola One Macro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी है। इसकी बिक्री 12 अक्टूबर, 2019 से शुरू होगी। ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। ग्राहकों को ये स्मार्टफोन स्पेस ब्लू ऑप्शन में मिलेगा। लॉन्च ऑफर के तौर पर जियो की ओर से 2200 रुपये का कैशबैक और 125GB एडिशनल डेटा दिया जाएगा।

Motorola One Macro की खास बात ये है कि इसमें मैक्रो कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे किसी सब्जेक्ट को रेगुलर लेंस की तुलना में 5x ज्यादा पास से शूट किया जा सकेगा।

फोन के स्पेसिफिकेशन-
डुअल सिम सपोर्ट वाले मोटोरोला के इस नए बजट स्मार्टफोन में 19:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.2-इंच HD+ (1520X720) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 4GB DDR4 रैम, 64GB स्टोरेज और Mali-G72 900Mhz GPU के साथ 2.0GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 4000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए यहां USB-C पोर्ट, USB 2.0, 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो और ब्लूटूथ 4.2 दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale: 6000 का समान सिर्फ 99 रूपये में, जल्दी उठाए सेल का फायदा

फोन का कैमरा-
Motorola One Macro ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 13MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। साथ ही यहां लेजर ऑटोफोकस का सपोर्ट दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा दिया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..